बलौदा बाजार भाटापारा :- निपनिया परिक्षेत्र के कोसमन्दा फीडर के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामो से ग्रामीण पहुंचे बिजली विभाग सिमगा फीडर से लगे ग्रामो के साथ छल पूर्वक कटौती के नाम पर लगभग एक माह से 10 से 12 घंटा रोजाना लाइन बंद किया जाता है बिजली विभाग के मनमानी के कारण ग्रामीणजनो में आक्रोश है कोसमन्दा फीडर के ग्राम भरतपुर,बकुलाही,मोपका,गुडेलिया, बोरसी (ध) आदि ग्राम वासी लगातार बिजली अवरोध रहने के कारण दैनिक कार्यो में परेशानी व बरसात के मौसम में जहरीले सांप बिच्छु से बड़ा अनहोनी आदि समस्याओं को लेकर बिजली विभाग पहुंचे साथ ही बिजली कटौती बन्द नहीं किये जाने व अवरोध को तत्काल सुधार नही करने पर 3 दिवस के बाद ग्रामीणों द्वारा बिजली आफिस घेराव करने सहायक अभियंता उमाशंकर बर्मन को चेतावनी देते हुवे ज्ञापन दिए जिसमे प्रमुख रूप से घनश्याम बंजारे,रमेश नवरंगे मनमोहन कुर्रे,गणेश शुक्ला, कौशल साहू,टामन साहू,चंद्राकर नवरंगे, साजन सोनी,लक्की शर्मा, राजू वर्मा, जितेन्द्र नवरंगे, सोनू,कुलदीप वर्मा आदि बहुतायत ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 Comments