Ticker

6/recent/ticker-posts

साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित विजय संकल्प महारैली में शामिल हुए उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वागत किया।

उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया स्वागत...
भाटापारा- साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित विजय संकल्प महारैली में शामिल हुए उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वागत किया।
   रायपुर दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइंस कॉलेज मैदान पर जनसभा के भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में की। प्रदेश के देवी-देवताओं एवं महापुरुषों को याद करते हुए उन्होंने जय जोहार से लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने सभा में आ रहे तीन कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत पर श्रद्धांजलि दी। अपने 30 मिनट के संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में एक ही चर्चा है कि बदलबो-बदलबो ए दारी सरकार बदलबो। यह राज्य भाजपा ने बनाया है और यहां के लोगों को भाजपा ही समझती है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर शराब घोटाले को लेकर जमकर हमला बोला।
    साथ ही पीएम ने छत्तीसगढ़ को हज़ारों करोड़ रुपये की सौगात देते हुए कहा कि भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे. यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी.
   साथ ही पीएम मोदी ने कहा "आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है. ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और यहां के लोगों  का जीवन आसान बनाने और यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है." साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में छत्तीसगढ़ के हजारों आदिवासी गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें पहुंची हैं.
 उक्त कार्यक्रम के विषय मे विधायक शिवरतन शर्मा ने दूरभाष पर चर्चा में बताया कि पूरे प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में 2023 ने छत्तीसगढ़ से कांग्रेसी कुशासन को उखाड़ फेंकने तथा प्रदेश में भाजपा सुशासन की सरकार बनाने का सभी ने संकल्प लिया।
  प्रधानमंत्री जी के आगमन से सभी प्रदेशवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता में अभूतपूर्व उत्साह एवं आनंद से भरे हुए हैं,,आज की सभा मे उमड़ा जनसैलाब इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है..

Post a Comment

0 Comments