सचिवों के हड़ताल पर विधायक शिवरतन शर्मा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, शर्मा ने कहा – 'वादा तोड़ने वाली भूपेश सरकार भरोसे के लिए नहीं'
बलोदाबाजार भाटापारा- छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवो द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन 16.03. 2023 से अब तक जारी है। आज दिन मंगलवार को प्रांतीय आव्हान पर भाटापारा विधानसभा के दोनों जनपदों से सचिव संघ के लोग उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़,विधायक शिवरतन शर्मा से विधायक कार्यालय में भेंट कर अपना ज्ञापन सौपा.. जिसमे मुख्य रूप से सचिव संघ द्वारा परिविक्षा अवधि उपरांत शासकीयकरण के संबंध में बात कही गई है..
शिवरतन शर्मा ने सचिव संघ के इस कामबंद,कलमबंद आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि-वादा तोड़ने में, भूपेश सरकार भरोसे के लिये नहीं है। भाजपा चाहती है कि सचिवों को उनका हक मिले। उनकी मांगें पूरी हों। सचिवो के साथ साथ प्रदेश की जनता को भी यह समझ आ गया है कि इस सरकार को अपने वादों से मुकरना बखूबी आता है। अनिमित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, उस पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़े। रोजगार का हाल यह है कि सौ से भी कम भृत्य पद के खिलाफ सवा दो लाख आवेदन आ रहे हैं। बेरोजगारी भत्ते का तो हाल ये है कि इतने नियम है की बेरोजगार इधर उधर भटक रहे है..यह सरकार वादाखिलाफी में पूरी दुनिया में सबसे पहले क्रम पर है।
सरकार के वादे और इरादे विपरीत हैं। सरकार की नीति और नीयत में खोट है। यदि सचिवों के हक में सरकार संवेदनशील है तो झुनझुना पकड़ाये जाने के बजाय सीधे निर्णय ले अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे.।
ज्ञापन सौपने के लिए मन्नू लाल वर्मा, (संरक्षक भाटापारा) ईश्वरी पटेल, सुरेश देवांगन(उपाध्यक्ष भाटापारा) रमेश वर्मा ,श्याम रतन लहरी, शालीकराम वर्मा, सतीश वर्मा(सहसचिव) केशव कुंजाम,खडानंद वर्मा (अध्यक्ष सिमगा) रमेश बंजारे {उपाध्यक्ष सिमगा}, सी एल बाधे {संरक्षक सिमगा} विनोद वैष्णव, अमरनाथ मनहरे, शिवप्रसाद घृतलहरे,श्रीमती भगवती साहू, सुरेखा बंधु, शशि निषाद, किरण वर्मा, घनश्याम वर्मा, धनेश ध्रुव, रोहित चक्रवर्ती, सहित लगभग 100 से अधिक ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
0 Comments