हम सभी को बाबा साहब से प्रेरणा लेकर बच्चों को शिक्षित बनाना चाहिए। बाबा साहब हम सभी के लिए उदाहरण हैं शिवरतन शर्मा
भाटापारा में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक शिवरतन शर्मा
भाटापारा- डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। भाटापारा के विभिन्न इलाकों से रैली निकलकर अंबेडकर चौक पहुंची, जहां पुष्पाजंलि अर्पित कर बाबा साहेब के योगदान को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक भाटापारा, उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा भी भाटापारा नगर के डॉ. आंबेडकर चौक एवं ग्राम मोपका पर आयोजित डॉ. आंबेडकर जयंती समारोह में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की..
शिवरतन शर्मा ने उपास्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ.अंबेडकर के प्रयासों से हमारे देश को बेहतर संविधान मिला। संविधान की बदौलत ही देश में छूत-अछूत का भेदभाव मिटा है और देश नई ऊंचाइयों की ओर लगातार अग्रसर हो रहा है। हमारे देश से अच्छा संविधान किसी अन्य देश में नहीं है। महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में एक निश्चित भागीदारी के पीछे संविधान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महिलाओं को मत देने का अधिकार भी अंबेडकर के संविधान से ही मिल सका है।
विधायक शर्मा ने आगे कहा कि डॉ अंबेडकर जी ने आजादी के बाद देश की अर्थशास्त्र, कानून और राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया. लेखक के रूप में, उन्होंने इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र जैसे विषयों पर काफी लिखा. डॉ अंबेडकर ने समाज के निचले तबके के उत्पीड़ित वर्गों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए काफी काम किया.
विधायक शर्मा ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब से प्रेरणा लेकर बच्चों को शिक्षित बनाना चाहिए। बाबा साहब हम सभी के लिए उदाहरण हैं कि शिक्षा से सब कुछ मिल सकता है। जब समाज में ऊंच-नीच, जाति-पांत का भेदभाव की भावना थी, तब बाबा साहब ने उच्च शिक्षा प्राप्त की तथा हमारे देश के प्रथम कानून मंत्री तथा संविधान सभा के अध्यक्ष बने,,,शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान की देन है कि आज भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।
उक्त अवसर पर राकेश तिवारी जिला महामंत्री भाजपा,सुनील यदु जिलाध्यक्ष भाजयूमो,योगेश अंनत मंडल महामंत्री,राजा कामनानी मंडल उपाध्यक्ष,सुनन्द मिश्रा,गोपी ध्रुव,कमलेश देवांगन,विकास,सरपंच मोपका,खेमचंद वर्मा, रमेश नवरंगे, सहित बड़ी संख्या में वार्ड एवं मोपका ग्रामवासी उपस्थित थे..
0 Comments