विधानसभा सत्र में विधायक शिवरतन शर्मा ने याचिकाएं प्रस्तुत की
भाटापारा-छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान व्यवस्था को लेकर हंगामा मचाया. भाजपा विधायकों ने मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायकों की टोका-टोकी और उद्योग मंत्री की मौजूदगी में दूसरे मंत्री के जवाब दिये जाने पर आसंदी से व्यवस्था का आग्रह किया..
इसके बाद भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा याचिकाएं प्रस्तुत की गई है जिसमें संजारी नवागांव में हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने,,, निपानिया में महाविद्यालय हेतु भवन निर्माण करने,, सेमरिया घाट में शिवनाथ नदी पर वृहद पुल निर्माण करने एवं धुर्राबांधा में हाई स्कूल खोलने की मांग की गई..
विदित हो की भाटापारा विधानसभा में हर तरह के विकासकार्यो के लिए विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा सतत प्रयास सड़क से सदन तक हमेशा की जाती है जिसके परिणामस्वरूप ही भाटापारा विधानसभा क्षेत्र का विकास देखने को मिलता है..
0 Comments