Ticker

6/recent/ticker-posts

भाटापारा में यंग इंडिया मैराथन का आयोजन: विवेकानंद जयंती पर भाजयूमो के मैराथन दौड़ को विधायक शिवरतन शर्मा ने दिखाई हरी झंडी,

  
बलौदाबाजार भाटापारा,,....भाटापारा में यंग इंडिया मैराथन का आयोजन: विवेकानंद जयंती पर भाजयूमो के मैराथन दौड़ को विधायक शिवरतन शर्मा ने दिखाई हरी झंडी, बोले- नरेद्र के सपने को नरेद्र कर रहे पूरा
भाटापारा:-स्वामी विवेकानंद की जयंती"युवा दिवस" पर भाटापारा में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,,. बीजेपी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने युवा मोर्चा के यंग इंडिया मैराथन अभियान का उद्घाटन किया. भाटापारा नगर के विश्राम गृह के पास से वृंदावन कालोनी होते हुए भाजपा कार्यालय तक 05 किलोमीटर तक मैराथन दौड़ हुई.
विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना देखा था. उस समय के नरेद्र के सपने को अभी के नरेद्र पूरा कर रहे है. दुनिया में भारत का नाम रोशन हो रहा है. उसके पीछे युवाओ का प्रमुख योगदान है. शिवरतन शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए,,स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का हमे प्रयास करना चाहिये.,,,धर्म, दर्शन, इतिहास, कला, सामाजिक विज्ञान एवं साहित्य के ज्ञाता स्वामी विवेकानंद की ख्याति वेदांत के विख्यात एवं प्रभावी आध्यात्मिक प्रचारक के रूप में संपूर्ण विश्व में हुई.,,पथप्रदर्शक स्वामी विवेकानन्द जयन्ती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के शुभारंभ किया.
*प्रतियोगिता में महिला वर्ग से* प्रथम स्थान पर रही माधवी ध्रुव लेवई को सम्मानित राशि 3100 रुपये, दूसरे स्थान पर दुर्गा ध्रुव लेवई को 2100 रुपए,तीसरे स्थान पर एमन साहू तरेंगा को 1100 रुपए, चौथे स्थान पर मंजू साहू तरेंगा को 700 रुपये, पांचवें स्थान पर खुश्बू ध्रुव भारतमाता को 500 रुपये व अन्य पांच प्रतिभागियों को भी सम्मानित राशि दी गई.. 
इसी तरह *पुरुष वर्ग से* प्रथम स्थान पर रहे ईश्वर प्रशाद सिन्हा टेकरी को सम्मानित राशि 3100 रुपये, दूसरे स्थान पर सुनील कुमार कसडोल को 2100 रुपए,तीसरे स्थान पर योगेंद्र कुमार तिल्दा को 1100 रुपए, चौथे स्थान पर चंदन वर्मा तिल्दा को 700 रुपये, पांचवें स्थान पर टाकेश ध्रुव धवई को 500 रुपये व अन्य पांच प्रतिभागियों को भी सम्मानित राशि दी गई..प्रतिभाग करने वाले सभी युवा साथियों को टी शर्ट दी गई। 
उक्त अवसर पर *भाजयूमो प्रदेश पदाधिकारी* अजिनेश शुक्ला, अंजना वर्मा,अन्नू कंवर, मुख्य रूप से शामिल हुए साथ ही भाटापारा में अश्वनी शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो,राकेश तिवारी महामंत्री भाजपा,,सुनील यदु जिलाध्यक्ष भाजयूमो,महाबल बघेल,प्रशान्त यादव,सतीश सोनी,योगेश अंनत,राजा कामनानी,आशीष, सतीश साहू,अविनास शर्मा,काके थद्वानी,राजू पटेल,अजित निषाद,टिक्की वर्मा,डब्लू,परस देवांगन, गोपी ध्रुव,पीताम्बर साहू,करन वर्मा,कान्हा मिश्रा,अभिषेक मिश्रा,शुभम राजपूत,राजा शर्मा,सूरज शर्मा, सहित बड़ी संख्या में मंडल एवं भाजयूमो पदाधिकारी उपस्थित थे..

Post a Comment

0 Comments