चिकित्सा कर्मी हड़ताल पर गए, दो घंटे बंद रही ओपीडी, समझाइस के बाद लौटे
बलौदा बाजार भाटापारा :: शुक्रवार की रात बारह बजे सिविल अस्पताल मे उपचार हेतु लाये गये मरीज का प्राथमिक उपचार कर ड्यूटी मे तैनात डाक्टर द्वारा रायपुर रिफर कर दिये जाने की बात को लेकर हुए विवाद मे डाक्टर से मारपीट की घटना हुई । बताया जाता है जिस मरीज को उपचार हेतु सिविल अस्पताल लाया गया था वह सडक एक्सीडेन्ट का मरीज था। उपचार करने वाले चिकित्सक डा.सौरभ प्रधान का कहना है कि मरीज के सिर पर आयी चोंट की वजह से उसे रायपुर रिफर किया गया था ।
वहीं इस घटना के बाद नाराज डाक्टर व चिकित्सा कर्मी ने शनिवार सुबह हडताल कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग व चिकित्सा अधिनियम के तहत कार्यवाही की मांग को लेकर हडताल कर दिया व सुबह की ओपीडी अस्पताल मे बंद रही। डाक्टर व चिकित्सा कर्मी सुबह 10 बजे सिविल अस्पताल से रैली निकालकर शहर थाना पहुंचे व धरने पर बैठ गये और आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग करने लगे । वहीं दूसरी ओर एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल व शहर थाना टी.आई. अरूण साहू ने बताया आरोपी के किसी साथी का एक्सीडेंट हो जाने के कारण उसे सिविल अस्पताल लेकर गये जहां उनका ड्यूटीरत डा.सौरभ प्रधान ने उनका उपचार शुरू किया वहीं हेड इनज्यूरी होने की वजह से उसे रिफर करने की बात कही गई जिसको लेकर मोन्टू ध्रुव व अन्य जो मरीज को लेकर पहुंचे थे उनका विवाद डाक्टर से शुरू हो गया और अस्पताल मे डाक्टर सौरभ के साथ गाली गलौज दुव्यर्वहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी । वहीं घटना के बाद इस आशय की सूचना बीएमओ डा.राजेन्द्र माहेश्वरी ने शहर थाना मे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां के माहौल को शांत कराया जब तक मारपीट करने वाले वहां से फरार हो गये थे। वही अस्पताल प्रबंधन द्वारा आरोपी के संबंध मे जानकारी पुलिस को दी पुलिस रात मे ही उसकी तलाश मे जुट गई। पुलिस ने आरोपी मोन्टू ध्रुव के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा धारा 294,506,353,186 एवं चिकित्सा सेवा अधिनियम 2008 की धारा 3 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही अन्य लोगो की शिनाख्त पुलिस द्वारा की जा रही है
सिविल अस्पताल के बीएमओ डा. राजेन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि डाक्टर के मारपीट की घटना से चिकित्सा स्टाफ की सुरक्षा को लेकर प्रश्न चिन्ह खडे हो रहे है। सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था की मांग उनके द्वारा पुनः की गई है। इसके बाद अभी अस्पताल मे दो- दो पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। मारपीट की घटना के कारण आक्रोशित चिकित्सा स्टाफ ने एक टाईम सुबह की ओपीडी बंद रही। वहीं घटना से नाराज चिकित्सा स्टाफ के लोग दो घंटे तक थाना परिसर मे धरने पर बैठे से जो पुलिस की समझाईस के बाद धरना समाप्त किया। बीएमओ डा. माहेश्वरी ने संपूर्ण घटना की जानकारी जिले के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीएमएचओ को करा दिया है।
0 Comments