पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से कहा कठिन समय मे दुख में परेशानी में आप अकेले क्यों रहा जाते हो,,
इतना बड़ा परिवार है,दोस्त यार है फिर भी जब तकलीफ का समय आता है कष्ट का समय आता है हमारा परिवार अकेले इसलिए रह जाता है दुख के समय मे तू जितना अकेले रहेगा उतना तू बलवान बनेगा..
कथा विराम श्रावण माह के अंतिम सोमवार को हो रहा है भाग्य वाले है भाटापारा नगर वाशी ओर यहाँ पहुचे श्रद्धालुजन..और धन्य है वो बेटी जो इस शर्मा परिवार में बहु बन कर आई है जिसके संकल्प के कारण ये सात दिनों की शिवमहापुराण कथा श्रावण माह को विराम ले रहा है..
इतना बड़ा परिवार है,दोस्त यार है फिर भी जब तकलीफ का समय आता है कष्ट का समय आता है हमारा परिवार अकेले इसलिए रह जाता है दुख के समय मे तू जितना अकेले रहेगा उतना तू बलवान बनेगा..
कथा विराम श्रावण माह के अंतिम सोमवार को हो रहा है भाग्य वाले है भाटापारा नगर वाशी ओर यहाँ पहुचे श्रद्धालुजन..और धन्य है वो बेटी जो इस शर्मा परिवार में बहु बन कर आई है जिसके संकल्प के कारण ये सात दिनों की शिवमहापुराण कथा श्रावण माह को विराम ले रहा है..
पंडित जी ने आगे कहा कि मेहमान जब घर से जाते है तो घर के बच्चों को कुछ देकर जरूर जाते है उसी तरह ये पोथी(शिवमहापुराण) आज यहा से जाएगी तो जरूरी भाटापारा वालो और आप सभी श्रद्धालुओं को कुछ न कुछ जरूर भोले देकर जाएंगे..पंडित जी ने व्यास पीठ से सेवा कार्य मे लगे पूरे युवा वर्ग के लोगो का आभार व्यक्त किया.
विधायक शिवरतन शर्मा ने कार्य में लगे पुलिस विभाग, स्वस्थ विभाग,रेल्वे विभाग,सहित अन्य सभी जनो के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही श्रद्धालुओं से कहा कि हम ने हर संभव प्रयास कर कार्यक्रम में आप के लिए व्यवस्था जुटाने का प्रयास किया आप सभी (07 दिनों में जितने) हमारे नगर में आये इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत आभार..
0 Comments