सड़क निर्माण के लिए विधायक शिवरतन शर्मा ने किया भूमिपूजन
भाटापारा. विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और क्षेत्रवासियों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। इसी के चलते दिन शुक्रवार को विधायक शिवरतन शर्मा ने मंडी रोड में पहुंचकर आम जनो से मुलाकात की एवं 45 लाख की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया भूमिजन…विधायक के द्वारा डुबान क्षेत्र में सीसी रोड की मांग के बावजूद डामर रोड बनाने की दी गई स्वीकृति … लगभग 1 किलोमीटर मंडी रोड का होना है निर्माण। विधायक ने माना कुछ राहत जरूर मिलेगी लेकिन 400 मीटर बारिस की चढ़ सकती है भेंट,कांग्रेस सरकार ने मांग पत्र की उपेक्षा की है..
इस अवसर पर विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि जर्जर हो चुकी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने से मंडी आने वाले ग्रामीणजनो एवं रहवासियों को थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं इससे सभी को आने जाने में सुविधा होगी और समय की बचत होंगी। विधायक शर्मा ने कहा कि क्षेत्र वासियो को बरसात में होनी वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी।
विधायक शर्मा ने आगे कहा कि बारिस के समय लगभग 400 मीटर में पानी भराव होता है जिसे लेकर मंडी बोर्ड से सड़क के मध्य 400मीटर सीसी मार्ग बनाने मांग पत्र भेजा गया था ताकि पानी के बहाव में सड़क सुरक्षित रहे लेकिन संतोष जनक जवाब मंडी बोर्ड से नही मिला और पूरे सड़क को डामर युक्त बनाया जा रहा है। वही सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण भी कराया जाना है जिसके निकासी की कोई तैयारी मंडी के द्वारा नही किया गया जिसकी वजह से आने वाले समय मे पानी भराव से लोगो को परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा ।
उक्त अवसर पर राकेश तिवारी, सुनील यदु,महाबल बघेल,मोहन बांधे, मनिंदर सिंह गुम्बर,राजा कामनानी,आशिष जायसवाल,योगेश अंनत, गोपाल देवांगन, आशिष पुरोहित,गोवर्धन डहरिया,सुखदेव यदु,वेदप्रकाश पटेल,उमाशंकर वर्मा,सूरज भोई,राजा शर्मा,आशीष टोडर, शुभम राजपूत, अजित निषाद,दरवेस हबलानी,लखन साहू,कीर्तन जायसवाल,संतोष राजपूत,गणेश भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे..
0 Comments