भाजयूमो की बाइक रैली:बाइक पर निकले विधायक शिवरतन शर्मा और युवा मोर्चा सह प्रभारी दीपज्योति मुंड, गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धि
बलौदाबाजार भाटापारा ::: गुरुवार की शाम भारतीय जनता पार्टी ने बाइक रैली निकाली। इस रैली में शामिल होने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह प्रभारी दीपज्योति मुंड भाटापारा पहुंचे। रेल्वे स्टेशन पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दीपज्योति का जोरदारा स्वागत किया इसके बाद वो कार्यक्रम में शामिल हुए। बाइक रैली में शिवरतन शर्मा भी शामिल हुए।
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र की इस विकास तीर्थ बाइक रैली को गोविंद सारंग स्मृति परिसर भाजपा कार्यालय से शुरू किया गया। रैली नगर के फव्वारा चौक,जय स्तंभ चौक,राम सप्ताह चौक,गोविंद चौक,सदर बाजार,हटरी बाजार,रेल्वे स्टेशन,अंडर ब्रिज,नहर बाय पास,ओवर ब्रिज,बस स्टैंड चौक,ग्राम खोलवा से होते हुए ग्राम देवरी महामाया मंदिर रंगमंच में मंचीय कार्यक्रम के साथ समापन हुआ..जहाँ देवरी पहुचने के बाद ग्रामवासियों ने आतिशबाजी के साथ पूरे रैली का स्वागत किया..और वही 6.50 लाख की लागत से बने रजक समाज भवन का लोकार्पण विधायक शर्मा एवं दीपज्योति ने किया..
विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में जो भी सरकारें बनी थी उस दौरान भी कई आपदा आई और उन बीमारियों को दूर करने के लिए कई वर्ष लगे। लेकिन वर्ष 2019 में जब कोरोना महामारी फैली, तो उस वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई और उस चुनौती को स्वीकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मात्र 1 वर्ष के भीतर ही कोरोना महामारी का टीका बनाया और देशभर में करोड़ों लोगों को निशुल्क टीकाकरण किया गया और दूसरे देशों को भी कोरोना वैक्सीन दी गई, जोकि देश की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
सह प्रभारी दीपज्योति मुंड ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि पिछले 8 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमारा यह दायित्व बनता है कि जो विकास कार्य पिछले 8 वर्षों में पूर्ण हुए हैं और जो विकास कार्य जारी हैं, उन्हें लोगों तक पहुंचाया जाए। इसी के साथ-साथ गरीब कल्याणकारी योजनाओं को हर गांव पर जाकर लोगों को इससे अवगत करवाया जा रहा और इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आह्वान किया जा रहा है।
भाजयूमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा लोन, खेलो इंडिया जैसी तमाम योजनाएं युवाओं को समर्पित की हैं। इसका असर दिखने लगा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान ने देश के युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना उत्पन्न कर दी है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुनील यदु ने बाइक रैली के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया..
उक्त कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयूमो अश्वनी शर्मा,आनंद यादव,अंजय बघेल,राहुल सराफ, मंत्री भाजपा महाबल बघेल,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आशिष टोडर,गोलू देवांगन,टिक्की वर्मा,कमलेश साहू,करण वर्मा,डॉ मोहन बांधे,राजा कामनानी,मंडल अध्यक्ष मनिंदर सिंह गुम्बर, डब्लू ठाकुर,पवन वर्मा,परस देवांगन,पुरुषोत्तम यदु,सुरेश मिश्रा,सेवक साहू,रवि आडिल, पीलू वर्मा,प्रमोद निषाद,गोपी ध्रुव,शुभम राजपूत,अजित निषाद,सूर्यकांत ताम्रकार, सोनू साहू,विजय साहू,नीरा साहू,आयशा खान,भरत डहरिया,अनिल चेलक,मोंटू ध्रुव,यशपाल ठाकुर, अविनाश शर्मा,सूरज शर्मा,जीवन वर्मा,रामु साहू,गोविंदा वर्मा,यशवंत साहू,पीताम्बर साहू,रवि वर्मा,सूरज भोई,प्यारे रजक,बहोरिक यदु,रोशन साहू,चंद्रप्रकाश साहू,दिलीप यादव,आशीष पुरोहित,नारू सेन,मनीष मिश्रा, रितेश श्रीवास्तव,नंदू वैष्णव,काके थद्वानी,गोविंद वर्मा,श्रवण ध्रुव,राजीव शर्मा,फागु ध्रुव,दसरथ आडिल,डिगा साहू,विजय सोनी,प्रदीप अंनत,जयशन्त कोशले,दीपक,सतीश साहू,संजय शुक्ला,जितेंद्र वर्मा सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे..
0 Comments