शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से 21 करोड़ 39 लाख 17 हजार के रोड की मिली स्वीकृति
उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़,भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा के अथक प्रयास व अनुशंसा से भाटापारा विकास खण्ड के ग्राम बोडतरा से कुकराचुन्दा मार्ग लंबाई 08 किलोमीटर पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य के लिए 21 करोड़ 39 लाख 17 हजार की राशि स्वीकृत की गई है..
विधायक भाटापारा की सतत प्रयास व अनुशंसा से कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा उक्त मार्ग निर्माण का पत्र 31/05/2022 को जारी कर स्वीकृति दी है, और शीघ्र ही इसकी निविदा आमंत्रित कर निर्धारित औपचारिकता पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करने हेतु लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया है..
सबका साथ सबका विकास
विधायक शर्मा ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण से आसपास के क्षेत्रवासियों को आने जाने में आसानी होगी एवं आवागमन भी सुगम बनेगा ..। जिससे समय की बचत होगी और लोगो को अपने विभिन कार्यो के लिए शहर आने में सुविधा मिलेगी जिसका लाभ सभी वर्ग को होगा...
इस से पूर्व के वर्षों में भी विधायक शिवरतन शर्मा की सक्रियता के कारण भाटापारा से बोडतरा मार्ग का कार्य पूर्ण हो चुका है,साथ ही भाटापारा विधानसभा क्षेत्र व भाटापारा नगर में ऐतिहासिक तरह से विकास कार्य किये गए है,, पूरे विधानसभा क्षेत्र में मानो सड़को का जाल सा बिछ गया है जिससे क्षेत्रवसियो को आवागमन में सुविधा मिल रही है..
उक्त स्वीकृति के लिए राकेश तिवारी,सुनील यदु,महाबल बघेल,राजा कामनानी,रोशन साहू,रवि आडील,मनिन्दर सिंह गुम्बर,,मोहन बांधे,नंद किशोर अग्रवाल,आशिष जायसवाल,योगेश अंनत,प्रेम चौबे,देवी लाल साहू,रवि वर्मा,पवन वर्मा,राजू यादव,परस देवांगन,सतीश सोनी,मोहन धिकडे,आंनद यादव,केजुराम बघेल,राजू आडील,बुआ ध्रुव,झगर वर्मा,रज्जू शुक्ला,चंद्रप्रकाश साहू,प्रमोद निषाद,संजय साहू,मनोज साहू,पीलू वर्मा, सहित अन्य सभी ने विधायक शिवरतन शर्मा का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया...
0 Comments