राजीव गांधी किसान न्याय योजना फसल परिवर्तन हेतु सहकारी कृषि साख समिति लेवई
में रखा गया किसानों का बैठक
--------------------------------------
दिनाक 21/05/2022 को लेवई समिति में किसानों का बैठक रखा गया ,जहां किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का जानकारी दिया गया, किसानों को फसल परिवर्तन हेतु प्रोत्साहित किया , धान के जगह अन्य फसल सुगंधित धान फोर्टिफिईड धान दलहन एवं तिलहन लगाने वाले किसानों को 10000/- रु आदान सहायता राशि दिया जाएगा ।मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना अंतर्गत धान की जगह वृक्षारोपण कराने वाले कृषकों तीन वर्षों तक 10000/- रु आदान सहायता राशि दिया जाएगा।
बैठक में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी , समिति प्रबंधक , समिति स्टाफ एवं समस्त ग्राम में कृषक मौजूद रहे
0 Comments