Ticker

6/recent/ticker-posts

भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से करोड़ों के प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के कार्य स्वीकृत**विधानसभा क्षेत्र में 18799.4 लाख के 03 जल प्रदाय योजना स्वीकृत


भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से करोड़ों के प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के कार्य स्वीकृत*
*विधानसभा क्षेत्र में 18799.4 लाख के 03 जल प्रदाय योजना स्वीकृत

भाटापारा-विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से जल जीवन मिशन योजनांतर्गत भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में 18799.4 लाख के 03 समूह  जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है..जिसके अंतर्गत इंटेकवेल, फिल्टर प्लांट एवं एम.पी.आर निर्माण कार्य के साथ  पाइप लाइन का कार्य किया जायेगा जिसमे बिना पम्प के माध्यम से टंकी में पानी पहुचाया जाएगा जहाँ से ग्रामवासियों को पानी की सप्लाई होगी. 
*यह है जल जीवन मिशन*
विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन क्या है -जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य उन ग्रामीण इलाको में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है। जिनमें बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है, ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र है जहां पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है और लोगों को दूर-दराज से पैदल चल कर पानी लाना पड़ता है। लोगों की ऐसी परेशानियों को देख कर केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत की है। इसके तहत जिन इलाकों में पानी नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा इसे सरकार ने हर घर जल योजना का नाम दिया है।
     विधायक शर्मा ने आगे कहा कि 
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के अनुरूप काम करते हुए, जल जीवन मिशन का आदर्श वाक्य 'कोई भी छूटेगा नहीं' है और इसका उद्देश्य पीने योग्य नल के पानी की आपूर्ति के लिए सार्वभौम पहुंच है..

*विधानसभा क्षेत्र के 03 स्थानों के जल समूह निर्माण से 123 गांवों में पहुचेगा पानी*
*6155.19 लाख की लागत से बिटकुली-रामपुर समूह जल प्रदाय जिसमे 41 गांव* 
जिसके अंतर्गत ग्राम धनेली,गोढ़ी(टी),करही बाजार,भोथिडीह,टोनटार,खम्हरिया,खैरा, गुडेलिया, बोरसी(ध), चिचपोल, हसदा,बिटकुली, गुड़ाघाट, अमलीडीह,टोपा,अचानकपुर,कुकदा,पौसरी,नवागांव,सेंदरी,खपरी(एस), सिल्वा, चंदली, मोपकी,बोरसी(ब), बेन्द्री,पाटन, चमारगुड़ा, पथरिया, खपरी (आर), राजपुर,रामदइया, लच्छनपुर,केशला, ओटेबन्द, रामपुर,पासिद, लालपुर,खैरी(आर), खैरी(के),मेकरी,
*5087.00 लाख की लागत से तरेंगा-देवरी समूह जलप्रदाय जिसमे 32 गांव* 
जिसके अंतर्गत ग्राम टेहका,देवरी,कडार, कोदवा, टिकुलिया, सुमा,लेवई,निपानिया, सिंगारपुर,गोढ़ी(एस),कोनी,बगबुडवा,खोलवा, लमती,मेंड्रा,परसवानी, अकोली, कोटमी, कुम्हरखान, जरहागाव,मधुबन,कैथी,ढाबाडीह, सुरजपुरा,पेंड्री,दतरेंगा, अमलीडीह, सेमरियाघाट,सेमराडीह,
*7551.21 लाख की लागत से आगमधाम(खड़वा) जलप्रदाय समूह जिसमे 50 गांव* जिसके अंतर्गत ग्राम अड़बन्धा,बनसाकरा, तुलसी,बैकोनी, चंदेरी,कोलिहा,चौरेंगा,कचलोंन, खड़वा,करहुल, चक्रवाय, किरवई,हरिनभठा,दरचुरा,दामाखेड़ा, बुचिपार, दुलदुला,माचाभाट,मनोहरा, ढाबाडीह,संजारी नवागांव, देवरीडीह, खैरघट,नवागांव,अकलतरा, तोरा, ढेकुना,मोटियारीडीह, लिमतरा, कुलिपोटा, रेंगबोड,धोबनी, चंदिया पथरा, विश्रामपुर, मुशवाडीह, बछेरा,बम्हनीडीह,मर्राकोना,गणेशपुर, दौरेंगा, रोहरा, तेंदुभाठा,चोरहा नवागांव,मांढरकला, खरगाडीह, भोथिडीह, चुचुटिया,तरपोंगा, मांढर(ब)सकरी सहित कुल 123 ग्राम शामिल है.।

Post a Comment

0 Comments