Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिवक्ता संघ भाटापारा ने निकाली बाइक रैली ! किया धरना प्रदर्शन


  बलौदाबाजार भाटापारा  आज अधिवक्ता संघ भाटापारा के द्वारा बाइक रैल निकाली गई. अधिवक्ता संघ सचिव संजय बाजपेयी ने बताया की राजस्व न्यायालयो में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं रायगढ़ जिले में हुई घटना के विरोध में आज बाइक रैली निकली गई और प्रदर्सन किया गया. रायगढ़ में हुए घटना के बाद लगातार प्रदेश भर के अधिवक्ता विरोध कर रहे है, आज तहसील कार्यालय में धरना प्रर्दशन के बाद बाइक रैली निकाली गई बाइक रैली तहसील से अंडरब्रिज होते हुए रेल्वे स्टेशन, रेस्टहाउस, जयस्तंभ चौक से बस स्टैंड ओवरब्रिज होते हुए तहसील कार्यालय में समाप्त होगी। इस दौरान मीडया से चर्चा में अधिवक्ता संघ भाटापारा के सचिव ने बतया की भ्रष्टाचार चरम सिमा पर पहुंच चुकी है. और रायगढ़ में जो भी प्रकरण हुआ वो सिर्फ भ्रष्टाचार के कारन हुआ. और जबतक शसन हमारी मांग पूरी नहीं करती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

                        ------------------
  अधिवक्ता संघ भाटापारा द्वारा आज दिनांक 9 .03.2022 को समय दोपहर -12:00 बजे से 2:00 बजे तक धरना प्रदर्शन एवं 2:00 बजे से रैली का आयोजन राजस्व
 न्यायालय भाटापारा के समक्ष किया  गया
       यह धरना प्रदर्शन रायगढ़ के अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज  एक तरफा f.i.r. को वापस लेने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों पर आयोजित किया गया था नरेंद्र यदु अध्यक्ष अधिवक्ता संघ भाटापारा ने अपने उद्बोधन में मांगों पर शासन द्वारा पूर्ण  किए जाने पर बल देने की बात कहीं तथा अधिवक्ता संघ भाटापारा एकजुट होकर भ्रष्टाचार का विरोध हमेशा करता रहेगा  साथ ही अधिवक्ता संघ के सीनियर  श्री सुकृत साहू जी श्री आर एस वर्मा जी श्री जेके अग्रवाल आदि ने अपने उद्बोधन में रायगढ़ में हुए अधिवक्ताओं के साथ गलत ढंग से एफ आई आर दर्ज कर  गिरफ्तार किया गया उसके संबंध में कड़ा विरोध प्रकट किया है और भ्रष्टाचार समाप्त करने और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने आदि विचारों पर अपना सामर्थ्य प्रदान किया एवं भ्रष्टाचार को समाप्त करने के कड़े कदम उठाने प्रदेश में काम कर रहे वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की बहुत अधिक जरूरत है, राजस्व विभाग को प्रशासनिक कार्यपालिका व न्यायपालिका शक्तियां प्रदान करें इसे विधि के ज्ञान के अभाव में अधिकारी वर्ग असफल आयोग्य साबित हो चुके हैं इसलिए न्यायालयीन कार्य व शक्तियों को राजस्व विभाग से सिविल न्यायालय में समाहित करने , राजस्व न्यायालयों में न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति होनी चाहिए ,राजस्व न्यायालयों में जबरदस्त भ्रष्टाचार व्याप्त है मनमर्जी के फैसले हो रहे हैं और गरीब किसानों को न्याय नहीं मिल रहा है । राजस्व न्यायालय के ज्यादातर न्यायालय अधिकारी समय पर तो बैठते ही नहीं और मुकदमों में तारीखों दी जाती है । अधिकांश जगह मुकदमों के फैसले कोर्ट के रीडर द्वारा किया जाता है सिर्फ हस्ताक्षर राजस्व अधिकारी द्वारा किया जाता है। अधिकतर काम राजस्व न्यायालय में दलालों के माध्यम से किए जा रहे हैं, राजस्व न्यायालय में जो अधिकारी फैसले दे रहे हैं उनकी जांच होनी चाहिए इसके अलावा इन अधिकारियों के संपत्ति और इनके संपर्कों की जांच के लिए फोन की कॉल डिटेल ली जाती है  तो मालूम पड़ जाएगा कि भ्रष्टाचार किस स्तर पर है इन्हीं मुद्दों को लेकर  अधिवक्ता संघ भाटापारा द्वारा  राजस्व न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और दोपहर 2:00 बजे  धरना स्थल से मोटरसाइकिल द्वारा रैली लाल बहादुर शास्त्री वार्ड होते हुए माता देवालय वार्ड , बजरंग वार्ड , रेलवे अंडर ब्रिज, रेलवे स्टेशन रोड से होते हुए कांग्रेस भवन चौक, जय स्तंभ चौक, राम सप्ताह चौक, सदर बाजार ,बस स्टैंड, रेलवे ओवर ब्रिज, रामसागर पारा होते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर महामहिम राज्यपाल जी छत्तीसगढ़ के नाम श्रीमती लवीना पांडे  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भाटापारा को एक ज्ञापन सौंपा गया ।
   धरना का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय बाजपाई सचिव अधिवक्ता संघ भाटापारा द्वारा द्वारा किया गया

Post a Comment

0 Comments