रेडी टू ईट योजना को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा, विधायक शिवरतन शर्मा ने लगाया महिलाओं का काम छीनने का आरोप
महिलाओं से काम छीनने वाली नीति’
बलौदाबाजार भाटापारा:-छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले पोषण आहार का पैकेट को अब महिलाएं नहीं बल्कि कुछ सेंट्रलाइज्ड एजेंसियां बना रही हैं. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने इसी बात का विरोध करते हुए सरकार की इस नीति को महिलाओं से काम छीनने वाला बताया.
विधायक शिवरतन शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर महिलाओं का रोजगार छीनने का आरोप लगाया. उद्योगपतियों को रेडी टू ईट का काम देने पर आपत्ति भी जताई. विधायक शर्मा ने कहा कि उद्योगपतियों को काम देने से प्रदेश की हजारों महिलाओं का रोजगार छीन गया है. 1605 समूह के 16 हजार से ज्यादा महिलाएं बेरोजगार हो गईं हैं. बैंक से लोन लेकर घर में मशीन लगाकर महिलाओं ने रेडी टू ईट का काम शुरू किया था.
विधानसभा में विपक्ष ने महिला स्व सहायता समूह को रेडी-टू-ईट का काम वापस दिलाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया । विपक्ष के विधायकों ने मांग रखी कि रेडी टू ईट का काम महिला स्व सहायता समूह को वापस दिया जाए। इस मामले में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा और मांग की है कि महिला स्व सहायता समूह को रेडी टू ईट निर्माण कार्य दिया जाए ।
0 Comments