किसानों के कृषि पम्प कनेक्शन के विषय मे भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने बजट सत्र में उठाया मुद्दा ,मुख्यमंत्री ने दिया प्रश्न का उत्तर की कृषि पम्प स्थायी विधुत कनेक्शन के लिए विधुत विभाग में 35964 ने राशि जमा की गई है,जिसमे 4701 लाइन विस्तार व विद्यमान है एवं 31273 आवेदन लाइन विस्तार के कार्य शेष है..
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले ही दिन 7 मार्च को सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जो तीखी नोकझोंक और तेवर देखने को मिले, उससे यही लग रहा है कि ये पूरा सत्र हंगामेदार होने वाला है. 13 बैठकों का वाला सत्र सात मार्च से 25 मार्च तक चलेगा. पहली बार बजट सत्र इतने कम दिनों का आयोजित किए जाने को लेकर सदन में सियासत भी देखने को मिल रही है. सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी हंगामे के साथ ही शुरुआत हुई. सत्र के दूसरे दिन विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने किसानों के पम्प कनेक्शन के विषय मे मामला उठाया.
शिवरतन शर्मा ने प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2019-20,2020-21 तथा 2021-22 में किन किन जिलों में कितने कितने पम्प कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया था तथा उक्त वर्षों में लक्ष्य की तुलना में कितना पम्प कनेक्शन लगा दिया गया है,जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2019-20 में 15000,वर्ष 2020-21 में 10000,व वर्ष 2021-22 में 31932 पम्पो के विद्युत लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण कर ऊर्जीय करण का लक्ष्य रखा गया था..
शिवरतन शर्मा ने दूसरा प्रश्न पूछा कि किसानो को स्थायी कनेक्शन प्रदान करने के लिए उक्त सत्र में विभाग द्वारा कितनी राशि का बजट प्रावधान किया गया था,इस प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को सिचाई पम्प हेतु स्थायी विधुत कनेक्शन प्रदाय करने हेतु वर्ष 19-20 में 100 करोड़,वर्ष 20-21 में 150 करोड़,एवं वर्ष 21-22 में 303.52 करोड़ की राशि बजट प्रावधान में किया गया है..।
विधायक शिवरतन शर्मा ने किसानों के पम्प कनेक्शन के मुद्दे पर ही एक और सवाल पूछते हुए कहा कि 31 जनवरी 2021 के बाद कितने किसानों ने सिचाई हेतु स्थायी कनेक्शन कराने के लिए आवेदन बिजली विभाग में राशि जमा की है कितने आवेदनों में कनेक्शन प्रदान कर दिया गया है कितने प्रकरण शेष है तथा क्यों..?
इस प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया है कि 31 जनवरी 2021 के बाद कृषि पम्प स्थायी विधुत कनेक्शन के लिए विधुत विभाग में 35964 की राशि जमा की गई है,जिसमे 4701 लाइन विस्तार व विद्यमान है एवं 31273 आवेदन लाइन विस्तार के कार्य शेष है..
0 Comments