विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से 15 करोड़ 48 लाख 28 हजार रुपये से होगा धुर्राबान्धा वितरक नहर का कार्य,कार्य के लिए मिली प्रशासकिय स्वीकृति
Baloda bazar chhatapata भाटापारा- विधायक,उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़,शिवरतन शर्मा के प्रयासों से धुर्राबाँधा वितरक नहर के लिए भाटापारा शाखा नहर के आरडी 79.142 किलोमीटर से प्रस्तावित (नई) धुर्राबान्धा वितरक नहर के लिए 24.03.2022 को जल संसाधन विभाग द्वारा पत्र जारी कर प्रशासकीय स्वीकृति दे दी गई है..
विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा करवाये गए उक्त स्वीकृति से 879.66 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र का होगा लाभान्वित,,धुर्राबांधा वितरक नहर से आस पास के गांव की फसलों को मिलेगा जीवन.. 879.66 हेक्टेयर कृषि भूमि पर ली जाने वाली फसलों को संकट के दिनों में पानी मिलेगा जिससे किसानों को लाभ प्राप्त होगा..
*उक्त कार्य मे होंगे 15 करोड़ 48 लाख 28 हजार खर्च*
धुर्राबांधा वितरक नहर के निर्माण कार्य में लगभग 15 करोड़ 48 लाख 28 हजार रुपए खर्च होंगे। मंजूरी मिल चुकी है और काम भी शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा।
0 Comments