Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश सहित भाटापारा विधानसभा में भी आज से धान खरीदी शुरू हो गया है। पूजा-अर्चना के बाद विधायक एवं उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने धान उपार्जन केंद्र देवरी और टेहका का शुभारंभ



बलौदाबाजार भाटापारा :: प्रदेश सहित भाटापारा विधानसभा में भी आज से धान खरीदी का शुरू हो गया है। कल धान बेचने के लिए टोकन कटाने वाले किसान आज सुबह से ही समितियों में धान लेकर बेचने पहुंचे। ग्राम देवरी एवं टेहका में तराजू (इलेक्ट्रॉनिक मशीन) की पूजा-अर्चना के बाद विधायक एवं उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया और किसानों से लाये गये धान की खरीदी की शुरूआत की,ग्राम देवरी  उपार्जन केंद्र में सूरजपुरा के किसान लोकनाथ वर्मा,वही ग्राम टेहका उपार्जन केंद्र में दतरेंगी के किसान पीला राम साहू व शिव लाल साहू को पुष्प माला से स्वागत कर उनके धान को तौल धान खरीदी का शुभारंभ किया..

धान खरीदी के मुद्दे पर शिवरतन शर्मा ने किसानों से चर्चा में कहा कि धान खरीदी को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. हमने सरकार को पहले ही चेताया था कि बारदाने की व्यवस्था कर लें, लेकिन सरकार व्यवस्था नहीं कर पाई.बालोद जिले में एक सोसाईटी में टोकन लेने के लिए पहुचे किसानों में भगदड़ मच गई जिससे कई माताएं बहने गंभीर रूप से घायल है...
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पिछले वर्ष विधानसभा में मेरे प्रश्न पर सहकारिता मंत्री ने यह स्वीकार किया था कि बारदाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है, इसके बाद भी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर राज्य के किसानों को दिग्भ्रमित कर रही है.2500 रुपये में एक मुश्त लेने की बात कह कर सरकार में आई भूपेश सरकार 4 किश्त में किसानों को पैसा दे रही,वही पिछले वर्ष के बारदाने का भुगतान नही हुआ है और किसानों के रकबे को काटा जा रहा है जिससे किसानों को बहुत सी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है..
उक्त अवसर पर  महामंत्री भाजपा ग्रामीण पवन वर्मा,उपाध्यक्ष भाजपा ग्रामीण प्यारे रजक,सरपंच देवरी सेवक वर्मा,सरपंच सेमरिया घाट प्रमोद निषाद,सरपंच टेहका रिखी राम ध्रुव, रोहित साहू,मन्नू लाल यदु,पहारू वर्मा,पदुम वर्मा,सुरेश वर्मा,धनराज वर्मा,सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामवासी उपस्थित थे..

Post a Comment

0 Comments