सर्जन डॉ. प्रमोद तिवारी ने फीता काटकर आरोग्य ब्लड बैंक का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता शैलेषनितिन त्रिवेदी सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक शामिल थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिले मे ब्लडबैंक की नितांत आवश्यकता थी, जिसे आज पूरा किया गया है. एक खून ही है, जिसे विज्ञान आज तक नहीं बना पाया है.
आवश्यकता थी, जिसे आज पूरा किया गया है. एक खून ही है, जिसे विज्ञान आज तक नहीं बना पाया है.
बैंक है. मरीजों को अब ब्लड के साथ ही प्लास्मा. प्लेट्स के लिए भटकना नहीं पडे़गा. ब्लड बैंक में पूरी सुविधा मिलेगी.
रक्तदान करने वाली महिला अर्चना पांडे ने कहा यह भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से महिलाओं मे रक्त की कमी हो जाती है. यह सही नही है और इसी बात को लेकर आज हम लोग रक्तदान कर रहे हैं. इस अवसर पर रक्तदान करने वालों ने सेल्फी भी ली.
0 Comments