Ticker

अपने किये वादे से मुकरे मुख्यमंत्री, इस से स्पष्ट होती है कांग्रेस की कथनी और करनी-शिवरतन शर्मा उपाध्यक्ष भाजपा, विधायक भाटापारा*


 अपने किये वादे से मुकरे मुख्यमंत्री,
 इस से स्पष्ट होती है कांग्रेस की कथनी और करनी-शिवरतन शर्मा उपाध्यक्ष भाजपा, विधायक भाटापारा*

  बलौदाबाजार भाटापारा-  15 अगस्त को मुख्यमंत्री ने चार जिलों की घोषणा की जिसमें भाटापारा का नाम न होने से नाराज भाजपाइयों ने रविवार को कांग्रेस भवन के सामने किया विरोध प्रदर्शन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
चुनावी वर्ष 2018 में जब कांग्रेस की सभा हुई थी उसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हमारी भाटापारा की जनता की उपस्थिति में भाटापारा को जिला बनाने एवं यहाँ तक कि बात कही थी कि जब भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी और जिला निर्माण का कार्य होगा उसमें सर्वप्रथम भाटापारा का नाम होगा, उक्त आश्वासन देने के बाद भी जिला नही बनाया जाना कांग्रेस की कथनी और करनी को चरितार्थ करती है शिवरतन शर्मा ने कही उक्त बातें,.विदित हो कि कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा चुनाव के समय भाटापारा की जनता को जिला बनाने का अस्वाशन दिया था पर कांग्रेस सरकार द्वारा कल मुख्यमंत्री ने जिन जिलों का निर्माण किया है उसमें भाटापारा का नाम ही नही है..
विधायक,उपाध्यक्ष भाजापा शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारीयो, मोर्चा,प्रकोष्ठ  कार्याकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए भाजपा कार्यालय से पैदल नारे बाजी करते हुए कांग्रेस भवन के सामने पहुंचे और.सभी उपास्थित कार्याकर्तओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए एवं मुख्यमंत्री  का पुतला फूंका। पुतला दहन के दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्तओं की झूमाझटकी भी हुई। हालांकि उसके बाद भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के पुतले को पूरी तरह जलाने में कामयाब रहे। 
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजयुमो सुनील यदु,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन बांधे,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो अश्वनी शर्मा, जिला मंत्री महाबल बघेल, आशिष जायसवाल,सुनन्द मिश्रा ,राजा शर्मा,बंटी टंडन,आशिष टोडर,परस देवांगन, सतीश सोनी,योगेश अंनत, गोपाल देवांगन, व्यास यदु,आशिष पुरोहित,खगेंद्र यादव,नंदकिशोर अग्रवाल,अजित निषाद,सुरेश राव,पिताम्बर साहू,रवि वर्मा,मलय धुरंधर, अविनाश शर्मा,शुभम राजपूत,विजय यादव,सुरेश मिश्रा, राजा कामनानी, गोपी ध्रुव, देवेश गुप्ता, राजीव शर्मा, नीरा साहू,सूर्यकाती योगी, नंन्दू वैष्णव, सूरज शर्मा,उमा शंकर वर्मा,देवेन्द साहू,मुकेश साहू,मालिक राम बांधे,कुंजराम कोशले, मोंटू ध्रुव,कीर्तन जायसवाल,काके थद्वानी,सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे..

Post a Comment

0 Comments