Ticker

6/recent/ticker-posts

CG-बारात हेलीकॉप्टर से : पेंड्रीतालाब में हैलीकाप्टर से आएंगे दुल्हा और बाराती..किसान पृष्ठभूमि से हैं वर वधु पक्ष.. गुटका शराब पीकर आए तो जुर्माना…शादी का कार्ड में लिखा…



बलौदाबाजार  15 जुलाई 2021। लोरमी इलाक़े के छोटे से गाँव पेंड्री तालाब के लिए आज़ का दिन खास है, और कुछ ही घंटों में हमेशा के लिए यादगार भी बन जाएगा। वजह है कि पहली बार इस गाँव में हैलीकाप्टर से बारात आ रही है। बारात पास के गाँव पेंड्रापाट से आ रही है।वर वधु दोनों ही पक्षों की पृष्ठभूमि किसान है। शादी में शामिल होने वालों के लिए गुटका शराब का सेवन ना करना अनिवार्य शर्त है जिसका उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना भी लगेगा।
कोटा के पेंड्रापाट के निवासी अमरनाथ यादव अपने बेटे रामेश्वर की बारात की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पास के गाँव लीटिया में हैलीपैड बन गया है, और कुछ देर में हैलीकाप्टर आने वाला है। हालाँकि मौसम का बदलता रुख़ अमरनाथ को थोड़ा परेशान कर रहा है। अमरनाथ यादव किसान हैं और आठ एकड़ खुद की खेती के साथ साठ एकड़ से उपर अधिया में खेती लेते हैं।
अमरनाथ यादव ने बताया उनके पिता बिहारीलाल यादव की इच्छा थी कि उनके पोते की बारात हैलीकाप्टर से जाए, अब बिहारीलाल अपने पोते की बारात तक रहे नही, लेकिन उनकी इच्छा जरुर पूरी की जा रही है।

रामेश्वर अब से कुछ देर बाद क़रीब 11 बजे हैलीकाप्टर से दो रिश्तेदार और एक मित्र के साथ बारात लेकर पेंड्रीतालाब पहुँचेगा।
रामेश्वर की बारात में गुटका और शराब पर कड़ा प्रतिबंध है। शादी के कार्ड में ही इसे छपवाया गया है। यदि कोई उल्लंघन करते पाया ग

Post a Comment

0 Comments