सहकारी समिति कर्मचारी संघ के आव्हान पर 5 सुत्रीय मांगों को लेकर सभी कर्मचारी, अधिकारी हड़ताल में चले गए है, मांगे है धान परिवहन देरी से होने के कारण धान में आ रही सुखत एवं अतिरिक्त खर्चो की राशि समितियों को वापस दिलाया जावे। प्रदेश 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को सातवें वेतन मान हेतु वेतन अनुदान, शासकीय कर्मचारी की भांति नियमित कर वेतनमान दिया जावे। 2018 के अनुसार प्रबधंक की भर्ती 50 प्रतिशत के स्थान पर 100 प्रतिशत समिति के संस्था प्रबंधकों को केडर प्रबंधक पद पर सिविलियन करते हुए बैंक के अन्य पदों पर 100 प्रतिशत समिति के कर्मचारियों को संविलियन के माध्यम से किया जावे। योग्यता तथा उम्र बंधन को शिथिल किया जावे।
1 Comments