Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के संरक्षक,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ रामसुंदरदास जी के भाटापारा आगमन पर वैष्णव समाज ने किया स्वागत



 बलौदाबाजार  भाटापारा  : छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के संरक्षक,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ रामसुंदरदास जी के भाटापारा आगमन पर वैष्णव समाज ने किया स्वागत

 छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा के संरक्षक महंत रामसुंदर दास के आगमन पर वैष्णव समाज भाटापारा इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष   नरेंद्र वैष्णव के निज निवास  भाटापारा में वैष्णव समाज के लोगों के द्वारा राजेश्री महंत का स्वागत किया गया व आशीर्वाद प्राप्त किया।

आज महंत जी के सम्मुख  भाटापारा इकाई के सामाजिक गतिविधियों के संदर्भ में प्रमुखता से चर्चा की गई ।।

वैष्णव समाज भाटापारा इकाई में बने वैष्णव समाज का भवन के रख रखाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई ।।


इस अवसर पर वैष्णव समाज की प्रदेश अध्यक्ष - श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव,

 ब्लॉक अध्यक्ष - -      नरेंद्र वैष्णव, 

उपाध्यक्ष --- अजय वैष्णव,

 सचिव ----  अनिल वैष्णव, 

पन्ना दास वैष्णव, 

प्रकाश वैष्णव

, निर्मलदास वैष्णव,

अमिता वैष्णव,  देवश्री वैष्णव ,  किरण वैष्णव 

जिलाध्यक्ष --   ईशान वैष्णव

सतीश वैष्णव ,  पार्थ वैष्णव

, सुनील वैष्णव, 

संतोष वैष्णव,

हरीश वैष्णव, 

नंदकिशोर वैष्णव,

सोनू वैष्णव,  निककी वैष्णव   

 सरपंच   -  सुरेंद्र वैष्णव,

  सरपंच--  लखेश्वर वैष्णव, 

राधे वैष्णव,  दीपक वैष्णव,

अमन वैष्णव व अन्य वैष्णव जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments