बलौदाबाजार भाटापारा विधानसभा में नए तीन विद्युत उप केंद्र बनाए जाने,,क्षमता वृद्धि, अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर एवं नई 33 के वी लाइन के लिए विधायक शिवरतन शर्मा की मांग व अनुशंसा अनुरूप स्वीकृति मिल गई है।
विधायक शर्मा ने बताया कि ये सभी कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के लोगाें को विद्युत ट्रिपिंग और कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। उक्त कार्यो में नए उपकेंद्र में भाटापारा ब्लॉक के ग्राम कड़ार, सिमगा ब्लॉक के ग्राम चंदियापथरा, क्षमता वृद्वि भाटापारा के ग्राम सिंगारपुर उपकेंद्र में 3.15 MVA से 5 MVA वृद्वि, दामाखेड़ा उपकेंद्र में 3.15 MVA से 5 MVA वृद्वि, एवं ढेकुना उपकेन्द्र 3.15 वृद्धि, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर ग्राम सेमरिया,टेहका,सिमगा उपकेंद्र में अतरिक्त 3.15 MVA की स्वकृति एवं नई 33 केवी लाइन के लिए सिंगारपुर से निपनिया उपकेन्द्र को जोड़ने हेतु 06 किलोमीटर की स्वीकृति(रेल्वे लाइन क्रासिंग के साथ) प्राप्त हो गई है..। कार्य शीघ्र अतिशीघ्र प्रारम्भ होगा। जिसके पूर्ण हो जाने से क्षेत्र के लोगो को पूर्ण लाभ प्राप्त होगा… उक्त स्वीकृति के लिए उपाध्यक्ष भाजपा विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया..
0 Comments