कोरोना सैंपल भेजे जा रहे भुवनेश्वर
प्रदेश में अभी मिल रहे कोरोना के नए मामलों में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पता लगाया जा रहा है. एम्स रायपुर और रायपुर मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से एडवांस स्टडी के लिए सैंपल भुवनेश्वर एम्स और अन्य शहरों में भेजे जा रहे हैं. अब तक यहां किसी भी सैंपल में डेल्टा प्लस वेरिएंट नहीं पाया गया है.
भारत के 4 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि
देश में चार राज्यों महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में अब तक इसके 40 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के उभार ने एक बार फिर भारत से लेकर दुनियाभर की सरकारों और विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है. डेल्टा प्लस वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन भी ज्यादा कुछ असरदार नहीं है.
कई देशों में मिल चुके हैं केस
भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जापान, नेपाल, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, स्विट्जरलैंड और तुर्की में करीब 200 केस मिल चुके हैं. भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट को पहली बार 11 जून को पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड बुलेटिन में रिपोर्ट किया गया था. वहीं कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख वीके पॉले के मुताबिक वैरिएंट के मामले मार्च में यूरोप में सामने आए थे.
0 Comments