अब तक 23 लाख 10 हजार से अधिक लोगों को दी गई दवा
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 23 लाख 10 हजार 144 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने दवाईयों की किट वितरित किया है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अब तक (16 जून तक) कोरोना के लक्षण वाले 9 लाख 96 हजार 644 लोगों को दवा किट उपलब्ध कराई है. जांच केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे इसके लक्षण वाले 9 लाख 05 हजार 284 लोगों को भी दवा किट मुहैया कराया गया है. मितानिनों और सर्विलेंस टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों व कन्टेनमेंट जोनों में एक्टिव सर्विलेंस के दौरान मिले 4 लाख 08 हजार 216 व्यक्तियों को भी कोरोना के इलाज और बचाव के लिए दवाईयां दी गई हैं.
18+ के 10 लाख 53 हजार लोगों को लगा वैक्सीन
प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है. आज रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 41640 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 2242, बीपीएल के 20307, एपीएल के 18710 फ्रंटलाइन वर्कर के 381 हितग्राहियों को टीका लगाया गया. अब तक कुल 10,53,260 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है.
0 Comments