छत्तीसगढ़ में लाखों क्विंटल धान अभी उपार्जन केंद्रों में जाम है. धान का उठान नहीं होने से खुले में रखे धान खराब हो रहे हैं. धान खराब होने से सेवा सहकारी समितियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा रहा है. इसी कड़ी में कवर्धा जिले में भी भारी मात्रा में धान खराब हुआ है. सहकारी समिति के कर्मचारी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं.
सामूहिक इस्तीफा देंगे कर्मचारी
समिति के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वरी साहू का आरोप है कि सेवा सहकारी की लापवरवाही का खामियाजा समितियों को भुगतना पड़ रहा है. लिहाजा समिति के 200 कर्मचारी 21 जून सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं. जिले में अब तक 5 लाख धान का उठाव शेष है. इससे नाराज सेवा
कवर्धा में हजारों क्विंटल धान खराब
उपार्जन केंद्र से धान का उठाव नहीं होने से भारी नुकसान हो रहा है. प्रदेशभर में लगभग 100 लाख क्विंटल धान का उठाव होना बाकी है. उठाव समय पर नहीं होने से धान खराब हो रहा है. अब तक लाखों क्विंटल धान ख़राब हो चुका है. कवर्धा जिले में ही हजारों क्विंटल धान खराब है.
बिंदुवार समझें खबर-
- 21 जून को जिले के 90 सहकारी समिति के कर्मचारी देंगे इस्तीफा
- करीब 200 कर्मचारी देंगे सामूहिक इस्तीफा
- सहकारी समिति के अध्यक्ष ईश्वरी साहू का आरोप
- उपार्जन केंद्र से धान का उठाव नहीं होने से भारी से नुकसान
- प्रदेश भर मे लगभग 100 लाख क्विंटल धान का उठाव होना बाकी
- उठाव समय पर नहीं होने धान खराब
- लाखों क्विंटल धान हुआ ख़राब
- कवर्धा जिले में ही हजारों क्विंटल धान खराब
- कवर्धा जिले में अब तक 5 लाख धान का उठाव शेष
0 Comments