*जिला बलौदाबाजार के कलेक्टर ने ली सर्व समाज की वर्चुअल बैठक वैष्णव समाज से प्रतिनिधित्व किया युवा जिलाध्यक्ष ईशान वैष्णव(उपाध्यक्ष जनपद पंचायत)
जिला बलौदाबाजार भाटापारा के कलेक्टर सुनील जैन ने सर्व समाज की बैठक ली जिसमे छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के युवा जिलाध्यक्ष ईशान वैष्णव शामिल हुए।कलेक्टर श्री सुनील जैन ने सर्व सामाजिक बन्धुओं से कोरोना से लड़ने हेतु युवा वर्ग को आगे आकर कोरोना के टीकाकरण को गति देने की बात कही।श्री वैष्णव समाज की ओर से युवा जिलाध्यक्ष ईशान वैष्णव ने बताया कि समाज के संरक्षक आदरणीय राजेश्री महंत डॉ. रामसुन्दरदास जी, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा पन्नादास वैष्णव जी,प्रदेश महासचिव श्री राकेशदास वैष्णव जी,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र बैरागी जी व समाज के युवा प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ ने खुद व अपने परिजनों को टीका लगवाया है व अन्य को टीकाकरण हेतु प्रेरित भी कर रहे हैं।
0 Comments