बयान में कहा है कि इस दौरान 9.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी. अब तक इस योजना के तहत, 1.15 लाख करोड़ रुपये किसान परिवारों के खातों में हस्तांरित किए जा चुके हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. इस अवसर पर अपने किसान भाई-बहनों के साथ संवाद भी करूंगा.
बता दें कि इस योजना के तहत जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रुपए की सालाना सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रुपए की तीन किस्तें प्रदान की जाती हैं. यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है.
ऐसे करें चेक…
1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. वेबसाइट के राइट साइड में दिए ‘Farmers Corner’ पर क्लिक करें.
3. यहां ‘Farmers Corner’ के ठीक नीचे ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
4. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा.
5. इसके बाद, जो भी विकल्प आपने चुना होगा उसका नंबर भरें और ‘Get Data’ पर क्लिक करें. इतना करने के बाद आपको अपने सभी किश्तों की जानकारी मिल जाएगी.
0 Comments