Ticker

बड़ी खबर: बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर आई है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद उन्होंने ट्रूनॉट टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद कलेक्टर ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर कार्यालय के चपरासी कोरोना पॉजिटिव आए थे. इसके बाद एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. कलेक्टर ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है

Post a Comment

0 Comments