Ticker

6/recent/ticker-posts

BIG BREAKING: छग में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 31 लोगों की मौत, इतने हजार मिले संक्रमित



 बलौदाबाजार रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में शनिवार को 5 हजार 818 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई. वहीं 1,172 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 3 लाख 23 हजार 201 है. जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 36,312 है.

राजधानी रायपुर में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 हजार 287 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में 100 से ज़्यादा मरीज़ मिल रहे हैं. उनको तत्काल कंटेंट मेंट बनाया जा रहा है. वर्तमान में 28 क्षेत्र हैं, जिन्हें कंटेंट मेन ज़ोन घोषित किया जा चुका है. कंटेंटमेंट ज़ोन घोषित करने के लिए तैयारी की जा रही है.

रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ में 40 हजार 875 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के आंकड़ों को लेकर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. इसके पहले इतने आंकड़े एक साथ नहीं आए हैं. ये अबतक के भयावह आंकड़े हैं, जिन्हें देखकर हर कोई सहम जा रहा है.

इतने लोग कोरोना संक्रमित हो चुके

दुर्ग जिले में 857 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि दुर्ग में सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत हुई है.  राजनांदगांव में 341 लोग कोरोना संकर्मित पाए गए हैं. इन सबको मिलाकर प्रदेश में 3 लाख 63 हजार 796 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

देखें जिलेवार आंकड़ा-

Post a Comment

0 Comments