Ticker

6/recent/ticker-posts

BIG BREAKING: छग में कोरोना की दूसरी लहर ने मचाई तबाही, करीब 10 हजार नए केस, मौत के आंकड़े चौंकाने वाले

 

बलौदाबाजार रायपुर  ।।। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की लहर तबाही मचा रही है. ये लहर ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी.

छग में दूसरी लहर ने मचाई तबाही

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जबकि 53 लोगों की कोरोना से जान गई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 1 हजार 552 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

कई जिलों में कोरोना की लहर

रायपुर जिले में अकेले 2821 कोरोना मरीज सामने आए है. वहीं 26 लोगों की मौत हुई है. रायपुर में 1838, राजनांदगांव में 940, बिलासपुर में 545, महासमुंद में 468, सरगुजा-कोरबा-बालोद- बेमेतरा-कबीरधाम-धमतरी-जशपुर-कांकेर जिले में 200-200 से अधिक मरीज मिले हैं.

4 थाने में कोरोना विस्फोट

रायपुर में अब कोरोना का संक्रमण दोबारा पुलिस विभाग तक जा पहुंचा हैं. राजधानी के 4 थानों में कोरोना विस्फोट हुआ है. दो महिला थाना प्रभारी समेत 12 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. खम्हारडीह थाना प्रभारी सहित 4 लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं. अन्य स्टाफ का रिपोर्ट आना बाकी है. कोतवाली थाना में 2 आरक्षक और कबीरनगर थाना में 4 सिपाही संक्रमित हुए है. इसके अलावा महिला थाना प्रभारी मंजुलता राठौर समेत 1 हेड कांस्टेबल पॉजिटिव मिला है.

पंजीयन कार्यालय किया गया बंद

रायपुर के पंजीयन कार्यालय में 7 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. अन्य स्टॉफ ने भी कोरोना टेस्ट करवाया है. जिनका रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं. जिसके बाद पंजीयन कार्यालय को 48 घण्टे के लिए बंद कर दिया गया है. रायपुर में कोरोना का लहर बेकाबू हो गया है.

52 हजार से अधिक सक्रिय मरीज

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 29 हजार 408 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 4 हजार 416 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हजार 445 है. प्रदेश में आज 47 हजार 973 लोगों का सैंपल लिया गया है.

देखें जिलेवार आंकड़े-

Post a Comment

0 Comments