Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में वाक इन इंटरव्यू 300 से अधिक पदों में सीधी भर्ती 8 वी पास से लेकर स्नातक वाले करे आवेदन

संक्षिप्त जानकारी: जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में प्रस्तावित कोविड अस्पताल हेतु चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है । इच्छुक उम्ममीदवारो से अनुरोध किया जाता है कि इस रोजगार अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।


विभाग/संस्था/ संगठन का नाम

  • कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग.)



रिक्‍त पदों की जानकारी

  • क्लीनिंग स्टाफ 30 पद
  • DEOs 20 पद
  • वार्ड बॉय 40 पद
  • वार्ड आया 20 पद
  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (आयुष BAMS) 20 पद
  • फारमासिस्ट 06 पद
  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (MBBS) 10 पद
  • स्टाफ नर्स फॉर आइसोलेशन वार्ड 30 पद
  • स्टाफ नर्स फॉर इन्तेंसिवे केयर 20 पद
  • ANM फॉर आइसोलेशन वार्ड 30 पद
  • लैब तकनीशियन 20 पद
  • फ़ूड ट्राली बेयरर 10 पद
  • एम्बुलेंस ड्राईवर 03 पद
  • सिक्यूरिटी गार्ड 12 पद
  • स्पेसिलिस्ट अनेस्थिसिया 01 पद
  • जनरल मेडिसिन 03 पद
  • Pediaatrician 01 
  • पैथोलॉजीस्ट/माइक्रोबायोलॉजीस्ट/बायोकेमिस्ट 01 पद
  • रेडियोलोजिस्ट 01
  • सीनियर नर्सिंग ऑफिसर 20 पद
  • PFT 01 पद
  • रेडियोलोजी तकनीशियन 04 पद
  • फिजियोथेरेपिस्ट 04 पद
  • काउंसलर 10 पद

 पदों की संख्‍या

  • कुल 317 पद


शैक्षणिक योग्‍यता

  • इस अधिसूचना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 8वी/10 वी/12 वी/स्नातक/डिप्लोमा सम्बंधित विषय में होना अनिवार्य है

* शैक्षणिक योग्‍यता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियलअधिसूचना का अवलोकन करें।

वेतनमान :-रु 8000-120000/-


आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु 65 वर्ष
  • आयु में छुट नियमानुसार

महत्वपूर्ण तिथि (साक्षत्कार हेतु) प्रात: 10:00 बजे से

21/04/2021

  • क्लीनिंग स्टाफ
  • DEOs

22/04/2021 

  • वार्ड बॉय
  • वार्ड आया

23/04/2021 

  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (आयुष BAMS)
  • फारमासिस्ट
  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (MBBS)

24/04/2021 

  • स्टाफ नर्स फॉर आइसोलेशन वार्ड
  • स्टाफ नर्स फॉर इन्तेंसिवे केयर

26/04/2021 

  • ANM फॉर आइसोलेशन वार्ड
  • लैब तकनीशियन

27/04/2021 

  • फ़ूड ट्राली बेयरर
  • एम्बुलेंस ड्राईवर
  • सिक्यूरिटी गार्ड

28/04/2021

  • स्पेसिलिस्ट अनेस्थिसिया
  • जनरल मेडिसिन
  • Pediaatrician
  • पैथोलॉजीस्ट/माइक्रोबायोलॉजीस्ट/बायोकेमिस्ट
  • रेडियोलोजिस्ट
  • सीनियर नर्सिंग ऑफिसर
  • PFT
  • रेडियोलोजी तकनीशियन
  • फिजियोथेरेपिस्ट
  • काउंसलर

आवेदन शुल्‍क

  • सामान्य वर्ग:-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग:-
  • अ.जा./अ.ज.जा.:-

*आवेदन शुल्‍क की सटिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करें। 


Post a Comment

0 Comments