Ticker

6/recent/ticker-posts

Daily Horoscope 29 March 2021: Holi के दिन इन राशियों पर बरसेंगे खुशियों के रंग, राशिफल में पढ़ें अपनी राशि का हाल


 बलौदाबाजार  :: Daily Horoscope 29 March 2021: Holi हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. होली का त्योहार मेलजोल और मौज-मस्ती के साथ ही सौभाग्य को लाने वाला भी माना जाता है. आज के राशिफल में जानिए आपका दिन कैसा रहेगा.

आज बड़े हर्षोल्लास के साथ होली (Holi 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. आज होली (Holi) के दिन खुशियों के रंग बरसेंगे. राशिफल (Daily Horoscope 29 March 2021) में जानें मौज-मस्ती से लेकर प्रेम और सेहत के लिए आज का दिन कैसा है.

मेष- आर्थिक स्थिति मजबूत दिख रही है. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है. प्रेम मध्‍यम है. बिजनेस के दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं. शुभ समाचार मिलेगा. कुछ अच्‍छा होने वाला है. पीली चीज पास रखें.

वृष- बिजनेस में कुछ अच्‍छा होने वाला है. राजनीतिक लाभ मिलेगा. स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम अच्‍छा है. कुल मिलाकर सबकुछ अच्‍छा दिखाई दे रहा है. सफेद चीज का दान करें.

मिथुन- धर्म-कर्म में भाग लेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम अच्‍छा है. बिजनेस के दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं. बस थोड़ा सावधान रहें. शुभता में कुछ कमी आ गई है. गुरु के अष्‍टम भाव में जाने से आपको इस बात का ध्‍यान रखना जरूरी है. पीली चीज का दान करें.

कर्क- किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. समझदारी से समस्या को सुलझाएं. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम और बिजनेस की स्थिति अच्‍छी चल रही है. कुछ भी नीली चीज किसी गरीब को दान करें.

सिंह- चली आ रही परेशानियां दूर होंगी. आप आज बहुत मस्ती करेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से बेहतर की ओर है. बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देंगे. बिजनेस में फायदे का योग है. पीली चीज अपने पास रखें.

कन्‍या- स्‍वास्‍थ्‍य से थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन कोई दिक्‍कत की बात नहीं है. प्रेम के लिहाज से दिन अच्‍छा है. बिजनेस में लाभ होने के संकेत है. लाल चीज का दान करें.

तुला- सेहत अच्छी रहेगी. प्रेम के लिए भी आज का दिन बेहतर है. बिजनेस भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. किसी हरी चीज को दान करें.

वृश्चिक- आज गृह कलह से बचें. मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम और प्रेम की स्थिति ठीक है. बिजनेस के लिए मध्‍यम समय है. नीली चीज का दान करें.

धनु- रोजी-रोजगार के क्षेत्र में आप अच्‍छा करेंगे. किसी तरह की कोई दिक्‍कत की बात नहीं है. प्रेमी का भी साथ मिलेगा. बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. कोई भी पीली चीज अपने पास रखें.

मकर- अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. रुपये-पैसे का आवक बना रहेगा लेकिन अभी निवेश न करें. प्रेम की स्थिति अच्‍छी चल रही है. बिजनेस अच्‍छा चल रहा है. मां काली की शरण में बने रहें. उनकी अराधना करते रहें.

कुंभ- आज का दिन आपके लिए अच्छा है. साझेदारी में आराम से सोच-विचारकर आगे बढ़ें. प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है. बिजनेस में लाभ होने के संकेत दिख रहे हैं. शनि देव की आराधना करते रहें.

मीन- कुछ अज्ञात चीजों को लेकर भी परेशान रहेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, मन थोड़ा परेशान रहेगा. प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी. बिजनेस अच्छा चल रहा है. भगवान शिव को जल दें.

Post a Comment

0 Comments