संक्षिप्त जानकारी: छ. ग. राज्य विपणन (मंडी) बोर्ड के अंतर्गत मंडी निरीक्षक एवम् उप निरीक्षक भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है । इच्छुक उम्ममीदवारो से अनुरोध किया जाता है कि इस रोजगार अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
विभाग/संस्था/ संगठन का नाम
- छ. ग. राज्य विपणन (मंडी) बोर्ड
- मंडी निरीक्षक 22 पद
- उप निरीक्षक 146 पद
पदों की संख्या
शैक्षणिक योग्यता
- कुल 168 पद
शैक्षणिक योग्यता
- अधिसूचना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को स्नातक पास होना चाहिए।
- वेतनमान :- रु 25300-91300/- प्रतिमाह
आयु सीमा- न्यूनतम आयु 21 वर्ष
- अधिकतम आयु 35 वर्ष
- आयु में छुट नियमानुसार
महत्वपूर्ण तिथि- विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 18/03/2021
- विभाग में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :- 04/04/2021
- परीक्षा तिथि:- 29/04/2021
0 Comments