Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़ी खबर : सीएम भूपेश ने किसानों को दी सौगात, न्याय योजना की चौथी किस्त खाते में किया ट्रांसफर

 
बलौदाबाजार रायपुर। राहुल गांधी की वर्चुअल उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज किसानों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त किसानों के खाते में ट्रांसफर किया. प्रदेश के 18 लाख 43 हजार किसानों को किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के रूप में एक हजार 104 करोड़ 27 लाख रुपए दिया.
इसके साथ ही गोधन न्याय योजना की 15वीं और 16वीं किश्त के रूप में कुल 7 करोड़ 55 लाख का अंतरण पशुपालकों के खाते में किया. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्रिमण्डल के सदस्य उपस्थित रहे.
बता दें कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को तीन किश्तों में 4500 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है. इसी प्रकार प्रमाणित बीज उत्पादक 4777 किसानों को तीन किश्तों में 23 करोड़ 62 लाख रूपए तथा गन्ना उत्पादक 34 हजार 292 किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन और आदान सहायता के रूप में 74 करोड़ 24 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है.

इस योजना में अब तक किसानों को 4597 करोड़ 86 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है. मुख्यमंत्री बघेल 21 मार्च के इस कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना की 15वीं किश्त के रूप में 3 करोड़ 75 लाख रुपए और 16वीं किश्त के रूप में 3 करोड़ 80 लाख रुपए का अंतरण पशुपालकों के खाते में किया. गोधन न्याय योजना में अब तक पशुपालकों को 80 करोड़ 42 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है.

Post a Comment

0 Comments