Ticker

6/recent/ticker-posts

भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम अकोली, सूरजपुरा,टेहका में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी एवं क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा हुए शामिल

 बलौदाबाजार भाटापारा :- भाटापारा विकास खंड के ग्राम अकोली-नवीन पंचायत भवन,महामाया मंदिर लोकार्पण ग्राम सूरजपुरा-गहवई कुर्मी भवन ग्राम टेहका-सामुदायिक भवन लोकर्पण एवं ग्राम अकोली-सी.सी.रोड व सार्वजनिक शौचालय, के भूमिपूजन कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी मुख्य अतिथि, शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा अध्यक्षता, रामेश्वर वर्मा जनपद सदस्य,डब्लू ठाकुर मंडल अध्यक्ष,मोहन बांधे,रोहित साहू,खूबी राम साहू, विशेष अतिथि थे। सभी को संबोधित करते हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा देश आज सुरक्षित हाथों में है। मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। 2022 तक सभी को पक्के मकान मिल जाएंगे। गांव के विकास के लिए पूरी सांसद निधि ईमानदारी से खर्च करेंगे। पांच साल लगातार ग्रामीणों के संपर्क में रहेंगे। दो साल धान का बोनस न देने को लेकर उन्होंने राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक शिवरतन शर्मा ने ग्रामीणों को मिलजुल कर काम करने की बात कही और कहा की भाईचारा हो तो गांव हमेशा विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ता है,,भाटापारा विधानसभा में विकास के कार्य के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे और हर सम्भव प्रयास कर विकास कार्य किये जायेंगे..

शर्मा ने भुपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे राज्यो से छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही है शराब की बिक्री। उन्होंने कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर प्रदेश की जनता व माताओं एवं बहनों से शराबबंदी का वादा करने वालों के राज में धड़ल्ले से शराब परोसने का काम किया जा रहा है।
प्रदेश में भूपेश बघेल के राज में शराब परोसे जाने का हर एक विकल्प आज उपलब्ध है, शराब की होम डिलवरी की बात करें, शराब दुकानों में अवैध शराब की ब्रिकी की बात करें, शर्मा ने आगे कहा कि भुपेश सरकार हर योजना में विफल साबित हो रही है,स्वसहायता समूह की बहनों को सहयोग की बात,बोरोजगारो को बोरोजगारी भत्ता देने की बात ,,किसान गरीब,ग्रामीण की बात करने वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल है..
कार्यकम में जिलाध्यक्ष भाजयूमो सुनील यदु गोलू,रामबिहारी वर्मा सरपंच अकोली,श्री मति ललिता रिखी राम ध्रुव सरपंच टेहका,श्री मति मधु गौकरण ध्रुव सरपंच सूरजपुरा,प्यारे रजक,खुमान वर्मा,पवन वर्मा,गोपाल देवांगन,रवि वर्मा,चंदूलाल वर्मा,साखा राम ध्रुव, सुरेश वर्मा,दिलहरण ध्रुव,अनिता वर्मा,ललिता जोगी,ममता यादव,लखन ध्रुव,बल्लार ध्रुव,आजुराम साहू,खेम सिंह ध्रुव, सहित सभी ग्रामवासी,सभी ग्रामो के पंचगण ,व कार्यकर्ता गण मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments