वीआईपी कॉलोनी में लाखों की चोरी
पुलिस ने बताया कि 18 मार्च को वीआईपी कॉलोनी में शातिराना तरीके से लाखों की चोरी की गई थी. बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने भाटापारा थाना प्रभारी को चोरों पकड़ने के लिए निर्देश दिए दिए थे. वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर किया गया. बीना नंबर प्लेट वाले काले रंग की पल्सर से घटना स्थल की रेकी की गई थी. पुलिस एक-एक साक्ष्य आरोपियों के खिलाफ जुटा रही थी.
3 देसी कटटा और जिंदा गोलियां बरामद
पुलिस ने बताया कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक नबालिग और एक आरोपी शिवम राजपूत शामिल है. चोरी के 3 लाख 17 हजार 800 रुपये की सोने-चांदी के गहना जब्त किया गया है. आरोपियों के पास से एक बाइक और 3 देसी कटटा और जिंदा गोलियां बरामद की गई है. वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं. आरोपियों में राघवेन्द्र राजपूत और दीपेन्द्र राजपूत है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
कार्रवाई में ये लोग रहे
बता दें कि 3 देसी कट्टा जब्ती की कार्रवाई में निरीक्षक विजय चौधरी, उप निरीक्षक हितेश जंधेल, ओम साहू, नेतराम पटेल, अंशुमान पांडेय, सुनील खुंटे, नरेन्द्र निषाद, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा राठौर समेत बलौदाबाजार साइबर सेल के कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा.
0 Comments