बलौदाबाजार. बलौदाबाजार कसडोल थाना स्थित कटगी के पास तेज रफ्तार बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए है.
वहीं हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक आरक्षक हादसे के दो घंटे पहले ही थाने से छुट्टी लेकर निकला था. बताया जा रहा है कि आरक्षक अपनी बाइक में था. आरक्षक का नाम उमाशंकर साहू बताया जा रहा है.
वे राजादेवरी थाने में पदस्थ थे. ये बस बस न्यू इंडिया राजधानी ट्रेवल्स की बताई जा रही है. वहीं घायलों को कसडोल के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. वहीं मौके से बस चालाक और परिचालक फरार हो गए है. उनकी तलाश जारी है.
घटना स्थल पर गिधौरी थाना की पूरी टीम मौजूद है. थोड़ी राहत भरी खबर ये है कि बस में ज्यादा यात्री सवार नहीं थे, इसलिए बड़ा हादसा टल गया.
मृतक आरक्षकउमाशंकर साहू कुछ महीने पहले भाटापारा शहर थाने में पदस्थ थे
0 Comments