Ticker

6/recent/ticker-posts

हेल्पेज इंडिया द्वारा कोविड -19 वैक्सीन को लेकर सिंगारपुर में जागरूकता अभियान शिविर आयोजित

*कोविड-19 टीकाकरण के लिए चला जागरूकता अभियान*
 बलौदाबाजार भाटापारा : दिनांक 22 फरवरी 2021 को ग्राम सिंगारपुर में हेल्पेज इंडिया द्वारा कोविड -19 वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर और बैनर लगाकर लोगो से कोरोना को मात देने के लिए बिना किसी भय के टीका लगाने की अपील की जा रही है।
कार्यक्रम में आये 

हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख शुभाकर बिस्वास जी ने बताया कि बिगत 3वर्षो से भाटापारा में वृद्ध स्वयं सहायता समूह चल रहा है 
        ग्रामीण महिलाएं  जानकारी प्राप्त करते

पहले की तुलना में आज समूह अपनी आजीविका के लिए स्वयं से कार्य कर के अपनी आजीविका बढ़ा रहे है, साथ ही एनआरएलएम की बिहान परियोजना से जुड़ गए है जिससे बुजुर्ग और बेहतर कार्य कर सकते है ,रायपुर से आये किंशुक साह  (सेव मैनेजर) जी ने  वैक्सीन से संबंधित जानकारी दी कि कोरोना के टीके को लेकर मन में किसी प्रकार की भ्रांति नही रखे। यह विल्कुल सुरक्षित है और इससे घबराने की जरूरत नही है। सरकार द्वारा चयनित स्थलों पर अपना पंजीकरण कराकर टीका दो बार अवश्य लगाए। इसके लिए अपने क्षेत्र के एएनएम और आंगनवाड़ी सेविका के संपर्क में रहे।
परियोजना समन्वयक दीपक कुमार सेन जी ने  समूह की गतिविधियों से जागरूक किया साथ ही स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ वैक्सीन टीकाकरण के बारे में गाँव गाँव मे लोगो को जाकरुक करने के लिए पोस्टर और बैनर के माद्यम से लोगो को प्रेरित कर रहे है।
एनआरएलएम विहान परियोजन से रंभा जी ने समूह की गतिविधियों के बारे में समूह के सदस्यों को जानकारी दी और बताया कि अगर कुछ समूह के माद्यम से करना चाहते है तो हमारी तरफ से गतिविधियां से संबंधित जानकारी समूह तक पहुचते रहेंगे।
कोविड -19वैक्सीन जागरूकता अभियान में समूह के सदस्यों एवं कार्यकर्ता दिनेश वैष्णव ,संजय धीवर ,सरिता धीवर ,गोपाल साहू, कालाराम, लेखराम  आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments