बलौदाबाजार राजनांदगांव आज छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा महंत राजा दिग्विजय दास वैष्णव की 63 वी पुण्यतिथि पर माल्यार्पण व रक्तदान शिविर रखा गया जिसमें 11 वैष्णव युवा बन्धुओं ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।सर्वप्रथम श्री हरि विष्णु जी की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात वैष्णव बन्धुओं ने महंत स्व.राजा दिग्विजय दास वैष्णव जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया।
उक्त आयोजन में राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ,महापौर हेमा देशमुख,अन्नपूर्णा वैष्णव (प्रदेश अध्यक्ष),पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ,राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक ,जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू , सुरेंद्र बैरागी (प्रदेश कोषाध्यक्ष), प्रतुल कुमार वैष्णव(युवा प्रदेशाध्यक्ष), देवकुमार निर्वाणी (प्रमुख सलाहकार),रविन्द्र वैष्णव,किरण वैष्णव,चंद्रशेखर वैष्णव, शिवकुमार वैष्णव , गंगादास वैष्णव , संतोष वैष्णव (जिलाध्यक्ष), बालकृष्ण वैष्णव, श्रीकांत वैष्णव, विवेक वैष्णव ( युवा जिलाध्यक्ष), साकेत वैष्णव, आयुष वैष्णव(उपाध्यक्ष), ढालेश वैष्णव (जिला सचिव युवा), वैभव निर्वाणी, दिग्विजय वैष्णव,प्रखर वैष्णव,नंद किशोर वैष्णव,आशा बैरागी, योगेश वैष्णव, चंद्रा वैष्णव , योगेंद्र वैष्णव,व अन्य वैष्णव जन युवा उपस्थित रहे।
0 Comments