बलौदाबाजार रायपुर। अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति मैं शुक्रवार रात 9:00 बजे हॉट सीट पर छत्तीसगढ़ की लोक गायिका एवं पदमश्री से सम्मानित फुलबासन बाई विराजमान थी, केबीसी द्वारा विशेष कार्यक्रम कर्मवीर ने उन्हें आमंत्रित किया गया था, उन्होंने अपना खेल बहुत ही शानदार तरीके से खेला और ₹50 लाख रुपये जीते, एक्ट्रेस रेणुका शहाणे खेल में उनका साथ देने के लिए हॉटशीट पर बगल में उनके साथ मौजूद थी।
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने फूलबासन बाई से उनके जीवन से जुड़ी कई बातें पूछी जिनका लोक गायिका ने बहुत ही सरल भाषा में जवाब दिया, उन्होंने कहा की बचपन में उन्हें अज्ञानता और गरीबी झेलनी पड़ी बाद में उन्होंने इन्हीं दोनों कमजोरियों को अपना हथियार बना लिया और आगे बढ़ते गई।
25 लाख के प्रश्न पर पहुंचते तक उनके पास तीन लाइफ लाइन शेष थी, लेकिन इस प्रश्न में उन्हें दो लाइफ लाइन का उपयोग करना पड़ा, उनसे जब 50 लाख का सवाल पूछा गया तो उनके पास एक लाइफलाइन शेष थी, जिसका सहारा लेकर उन्होंने इस प्रश्न का उत्तर दिया।
पदम श्रीफूलबासन बाई से अमिताभ बच्चन द्वारा 50 लाख के लिए पूछा गया सवाल हिमाचल प्रदेश से जुड़ा हुआ था, जिसमें पूछा गया कि
"इनमें से कौन एक पर्यावरणविद थी जिन्हें अपने राज्य हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ने और जोरदार आवाज उठाने के लिए जाना जाता है"
सवाल का उत्तर देने के लिए चार ऑप्शन दिए गए, रेणुका शहाणे के साथ हॉटशीट पर बैठी फुलबासन बाई इस सवाल का जवाब नहीं जानती थी, इसके लिए उन्होंने अपनी चौथी और अंतिम लाइफ लाइन का उपयोग करते हुए अर्चना गरोडिया गुप्ता से मदद लेनी पड़ी, अर्चना सिंह ने इसका उत्तर देते हुए बताया कि इसका सही जवाब किंकरी देवी है, जो सही जवाब था इसके साथ ही फुलबासन बाई केबीसी के इस सीजन में कर्मवीर कार्यक्रम में 50 लाख जीतने वाली पहली कॉन्टेस्ट बन गयी।
0 Comments