Ticker

6/recent/ticker-posts

सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला बलौदाबाजार भाटापारा नवीन मंडी प्रांगण में बैठक संपन्न


सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ ग  के बैनर तले आज जिले के समस्त सोसायटी कर्मचारियों के द्वारा नवीन मंडी प्रांगण में बैठक रखा गया  जिसमे जिले के उपपंजीयक के द्वारा सोसायटी में अवैध रूप से  कर रहे वसूली पर अंकुश लगाने व  सरकार द्वारा अपनी पुरानी  मांगो को  पूरा करना है ।
सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का धान खरीदी ,पी डी एस खाद्यान्न  का सुचारू रूप से संचालित करती है  
बैठक में   मनीराम वर्मा अध्यक्ष ,रामकुमार वर्मा  उपाध्यक्ष,
सुखदेव सेन सचिव ,लक्ष्मी नारायण वर्मा 
द्वारिका प्रसाद साहू धजाराम साहू 
रोहित यादव जितेंद्र साहू इंद्रजीत सेन काशीराम साहू द्वारिका वैष्णव  सुशील कुमार मिश्रा  अमृत साहू कृष्ण साहू 
श्रीराम रजक अमृत पटेल अरुण कश्यप सोमदत्त यदु  जगदीश लहरी रामप्रसाद वर्मा   
जिले के समस्त सोसायटी के कर्मचारीगण  बैठक में  शामिल हुए ।।



Post a Comment

0 Comments