Ticker

6/recent/ticker-posts

बलौदाबाजार-भाटापारा:कोरोना के 82 नये मामले, 55 मरीज़ हुए स्वस्थ 01 की मौत

बलौदाबाजार, कोरोना के 82 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 55 मरीज़ आज स्वस्थ हुए हैं। एक मौत भी आज रिकार्ड की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोनवानी ने आज मिले 82 मरीज़ों की विकासखण्ड वार जानकारी दी है। उनके अनुसार आज बलौदाबाजार विकासखण्ड में 19, भाटापारा में 16, बिलाईगढ़ में 28, कसडोल में 4, पलारी में 9 और सिमगा में 6 मरीज़ का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। इस प्रकार जिले में अब तक 5348 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4303 का इलाज़ हो चुका है। फिलहाल केवल 969 सक्रिय मरीज़ बचे हैं, जिनका इलाज़ चल रहा है। जिले में आज 602 लोगों की कोरोना जांच का सैंपल लिया गया।

Post a Comment

0 Comments