अवैध शराब के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियो से 125 पाव देशी मसाला शराब जप्त ।
उक्त जप्तशुदा शराब बिक्री करने हेतु एक सिल्वर रंग कि रायल इन्फीलड बुलेट क्र0 CG 04 LZ 4506 से परिवहन करते मिला ।
आरोपियो के कब्जे से कुल 22.500 बल्क लीटर शराब एवं रायल इन्फीलड बुलेट जप्त
जप्त शराब किमती 11250 रूपये व जप्तशुदा रायल इन्फीलड बुलेट किमती 1,00,000 रू .कुल जुमला 111250 रू
फरार आरोपी दीपक मराठी की गिरफ्तारी शेष।
सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2 )आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध।
अवैध शराब के खिलाफ मिली कामयाबी
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा ,शराब का काम करने वालो के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशन व मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही जारी है कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दीपक मराठा अपने साथियो के साथ सुरखी शराब दुकान से बारी बारी से शराब लेकर पंचशील नगर रेल्वे लाईन के पास इक्टठा कर रहा है कि सूचना पर हम0 स्टाफ एवं गवाह के पंचशील नगर रेल्वे लाईन के पास पहुचकर घेरीबंदी किये जहां आरोपी दीपक मराठा एवं संतु यादव मो0सा0 बुलेट में एक सफेद प्लास्टिक बोरी का झोला में समान रखे खडे थे तथा रोड के नीचे बुलेट के पास जगदीश मनहरे एवं लखन कोसले अपने हाथों में प्लास्टिक बोरी के झोला में समान लिए खडे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडे मो0सा0 के सामने बैठा दिपक मराठा पुलिस को आता देख मो0सा0 को छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर रेल्वे लाइन कि ओर भाग गया मो0सा0 के पिछे बैठे संतु यादव के झोला व जगदीश व लखन कोसले के झोला को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर गवाहो के समक्ष चेक किया तीनों के झोला में देशी मशाला शराब रखे मिला तो जिसे गवाहों के समक्ष निकालकर गिनती किये जो दीपक मराठा के बुलेट के पिछे बैठे संतु यादव के झोला का शराब 50 पौवा, जगदीश मनहरे के झोला का शराब 45 तथा लखन कोसले के झोला में रखे शराब 30 पौवा पाया गया जिससे गिनती कर पंचनामा गवाहों के समक्ष तैयार किया गया तथा आरोपीगणो को उक्त शराब रखने परिवहन करने बेचने के संबंध मे दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 crpc का नोटिस दिया गया जो शराब का लाईसेंस नही होना बताया दीपक मराठा का शराब व मो0सा0 बुलेट का होना बताये व नोटिस में लिखकर हस्ताक्षर किये कि आरोपी सदर का कृत्य अपराध धारा 34(2) आब0 एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपीगण संतु यादव s/o लखन लाल यादव 42 वर्ष पंचशील नगर के कब्जे से झोला में एवं 50 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180 ml शराब भरी हुई शीलबंद कुल 9.00 बल्क लीटर शराब तथा आरोपी जगदीश मनहरे के झोला में 45 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक में 180 ml शराब भरी हुई शीलबंद कुल 8.100 बल्क लीटर को जगदीश से तथा लखन कोसले से मिले झोला के 30 पौवा देशी मशाला शराब कुल 5.400 बल्क लीटर कुल 22.500 बल्क लीटर किमती 11250 रूपये तथा मो0सा0 बुलेट क्र0 CG 04 LZ 4506 किमती 100000 रूपये को बुलेट के पिछे बैठे संतु यादव से बुलेट चालक दीपक मराठा को छोडकर भाग जाने से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है व थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध कमांक 410/2020 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत आरोप बताकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । फरार आरोपी दीपक मराठा को पता तलाश कर गिरफतार किया जाना शेष हैा
उक्त कार्यवाही मे प्र.आर. दीन दयाल ध्रुव , प्रधान आरक्षक विनोद बांधे, आरक्षक रामेश्वर मरावी, आरक्षक गौरी शंकर कश्यप , आरक्षक अभिषेक बक्स का विशेष योगदान रहा है
0 Comments