इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मुख्यालय नवा रायपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देश 15 सितंबर 2020 में अवगत कराया गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए पीडीएस बारदाने का एकत्रीकरण एवं मिलरों के पास उपलब्ध पुराने बारदाने का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाईन पोर्टल में एन्ट्री की जाए. मिलरों के पास पुराने बारदाने एवं पीडीएस बारदाने की ऑनलाईन पोर्टल का अवलोकन करने पर बारदाने एकत्रीकरण की स्थिति निर्धारित लक्ष्य से अत्यंत कम है. जिलेवारी जानकारी संलग्न है.
जिले में सुचारू रूप से धान खरीदी सुनिश्चित किये जाने पीडीएस बारदाने का एकत्रीकरण एवं मिलर के पास उपलब्ध पुराने बारदाने का भौतिक सत्यापन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, कृपया उक्त कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए संपन्न करावें एवं इसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें.
0 Comments