गोढ़ी एस में अभी 2 महिला स्व सहायता समूह कार्य कर रही है। जिसमें जय श्री कृष्णा महिला स्व सहायता समूह,एवं कंचन महिला स्व सहायता समूह। महिला स्व सहायता समूह की रजनी बाई निषाद ने बताया की 3 किलो मशरूम का उत्पादन हो रहा है। जिसे 300 रुपये किलो में मार्केट में बेचा जा रहा है। उसी तरह वर्मी कंपोस्ट का 17 क्विटल का उत्पादन किया जा चुका है। जिसमें से 7 क्विंटल उद्यानकी विभाग एवं 6 क्विंटल सामान्य किसानों को बेचा जा चुका है। इसके साथ ही 4 क्विंटल स्टाक में खाद उपलब्ध है। इन्हें 10 रुपये प्रति किलो बीके हिसाब से बेचा जा रहा है। इन समुहों से जुड़े हुये 22 महिलाओं को अतिरिक्त आय का साधन बन रहा है।इसके साथ ही कड़कनाथ का भी पालन किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने जनपद पंचायत सीईओ सी पी रात्रे के कार्यों के प्रति नाराजगी जाहिर किये। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण कार्यो को सुधारते हुये शीघ्र ही व्यवस्थाओ को सुधारने का निर्देश दिये गये है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की, (भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, एपीओ स्वच्छ भारत अभियान मुरली यदु,जनपद पंचायत सीईओ सी पी रात्रे समेत कृषि,पंचायत, पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की, (भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, एपीओ स्वच्छ भारत अभियान मुरली यदु,जनपद पंचायत सीईओ सी पी रात्रे समेत कृषि,पंचायत, पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
0 Comments