Ticker

6/recent/ticker-posts

50 बिस्तर की सुविधा के साथ चालू होगा भाटापारा ब्लॉक का पहला कोविड 19 केयर सेंटर


50 बिस्तर की सुविधा के साथ चालू होगा ब्लॉक का पहला कोविड 19 केयर सेंटर

10 बेड रखे जाएंगे रिजर्व में 

 बलौदाबाजार भाटापारा-  ब्लॉक का पहला कोविड केयर सेंटर चालू किए जाने के प्रयासों के बीच अंतिम चरण में पहुंच चुका है। प्रस्तावित 100 बेड वाले सेंटर की प्रारंभिक क्षमता 50 बेड की होगी। इसमें 10 अतिरिक्त बेड रिजर्व के रूप में रखे जाएंगे। विलम्ब से ही सही लेकिन प्रशासन पूरी तरह आश्वस्त हो लेना चाहता है कि पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। इसलिए एसडीएम महेश सिंह राजपूत और इंसीडेंट कमांडर डॉ आरके अवस्थी व्यवस्था की निगरानी खुद कर रहे हैं।
जिला कोविड हॉस्पिटल पर मरीजों की बढ़ती संख्या का भार के बाद जिला प्रशासन के आदेश के बाद जिले के सभी ब्लॉक में एक-एक कोविंड केयर सेंटर चालू करने का का काम अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कमोबेश किसी ब्लॉक में यह चालू हो गए हैं तो कहीं चालू सप्ताह के अंत तक इन्हें मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा। इसी कड़ी में शहर के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में  तैयार करने का काम  अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित 100 बेड क्षमता वाला यह सेंटर 60 बेड के साथ चालू होने जा रहा है। इसमें 10 बेड रिजर्व रखे जाएंगे।

50 बिस्तर तैयार
शहर में ब्लॉक का पहला कोविड केयर सेंटर पोस्टमैट्रिक आदिवासी छात्रावास में बनाया जा रहा है। यहां 50 बेड की तैयारी पूरी तरह की जा चुकी है। इसके अलावा 10 बेड आपात स्थितियों के लिए अतिरिक्त रूप से होंगे। इसमें 50 बेड तैयार हो चुके हैं। सेंटर की प्रगति की जानकारी प्रतिदिन जिला मुख्यालय और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी जा रही है।

जिले के 6 ब्लॉक में 8 सेंटर

जिले में बलौदाबाजार ब्लॉक के लिए सबसे ज्यादा तीन कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें लाइवली हुड कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और डीएवी स्कूल को विकसित किया जा चुका है। जिला कोविड हॉस्पिटल अलग से संचालित हो रहा है। इसके अलावा कसडोल, भाटापारा, बिलाईगढ़, सिमगा और पलारी विकासखंड में अलग से एक-एक कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं। उद्देश्य यह है कि जहां के मरीज हैं उन्हें वहीं त्वरित इलाज और जिला कोविड हॉस्पिटल पर मरीजों का दबाव कम किया जाना।

कहां कितने बिस्तर 

जिला कोविड हॉस्पिटल में 73 बेड के बाद ब्लॉक मुख्यालय के लाइवलीहुड कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और डीएवी स्कूल में तीन कोविड केयर सेंटर एक साथ बनाया जा रहा है। इन तीनों की क्षमता क्रमशः 170 और 150 तथा 150 बेड की होगी। कसडोल कोविड केयर सेंटर में 50 मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। भाटापारा ब्लॉक में प्रस्तावित 100 बेड के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 60 बेड का काम पूरा कर लिया गया हैं। बिलाईगढ़ ब्लॉक में भी 100 बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर आकार ले रहा है। सिमगा ब्लॉक में 200 बेड क्षमता वाले केयर सेंटर की योजना आकार ले रही है तो पलारी ब्लॉक में 50 बेड के लिए तैयारी जारी है। इस तरह जिला कोविड हॉस्पिटल के बेड की संख्या को मिलाकर कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध होने वाले बिस्तरों की संख्या 1043 बेड की हो जाएगी।

सेंटरों की रोज मॉनिटरिंग

कलेक्टर के निर्देश के बाद शुरू हो रहे सभी ब्लॉक स्तरीय केयर सेंटरों के लिए इंसिडेंट कमांडर और एसडीएम को प्रतिदिन की रिपोर्ट रोज भेजने के साफ निर्देश दिए गए हैं। यह इसलिए क्योंकि प्रतिदिन की रिपोर्ट के आधार पर मिलने वाली जानकारियां को आधार बनाकर और जरूरत वाली सुविधाएं दी जा सके।

जिले के सभी कोविड केयर सेंटरों को चालू करने के आदेश जारी हो गए हैं। भाटापारा ब्लॉक के कोविड केयर सेंटर में कुछ व्यवस्था शेष हैं। इसे भी चालू सप्ताह में चालू किया जाएगा।
डॉ खेमराज सोनवानी
जिला मुख्य चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य अधिकारी 
     बलौदा बाजार
पोस्ट मैट्रिक बालक आदिवासी छात्रावास में बनाया जा रहा कोविड केयर सेंटर बहुत जल्द चालू कर दिया जाएगा। फिलहाल इसमें 60 बेड होंगे। इसमें से 10 बेड रिजर्व रखा जाएगा। जिसे आपात स्थितियों में उपयोग में लाए जाने की योजना है।
महेंद्र सिंह राजपूत 
एसडीएम, भाटापारा

Post a Comment

0 Comments