बलौदाबाजार। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला जेल में एक प्रहरी समेत 22 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही बुधवार को जिले में 126 नए मरीज सामने आए है, जबकि इलाज के दौरान 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
जेल अधीक्षक अभिषेक मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जेल में आज 21 कैदी और एक प्रहरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी मरीज हाल ही में किसी न किसी अपराध करने के बाद जेल में दाखिल हुए थे.जो अब संक्रमित मिले है.
उन्होंने आगे बताया कि सभी को पहले से ही अलग बैरक में रखा गया था. सभी संक्रमित कैदियों का जेल के ही एक अलग बैरक में इलाज किया जाएगा. इसके लिए एक डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट की भी नियुक्ति की जा रही है.
1 Comments
The new Harrah's Casino is aprcasino one of https://sol.edu.kg/ the most well-known Las Vegas-style casino resorts. It features a full-service spa, 바카라사이트 a full-service febcasino spa and งานออนไลน์