Ticker

6/recent/ticker-posts

12 की मौत,2545 नए मरीज:बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने आज फिर तोड़ा रिकार्ड… कोरोना की बेकाबू रफ्तार हुई खौफनाक… प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 50 हजार के पार… प्रदेश में बीमार मरीजों की संख्या 26 हजार के पार… प्रदेश में मौत का आंकड़ा 400 के पार… आज कुल 2545 नए मरीज… वहीं आज 12 की मौत… देखिए जिलेवार आंकड़े….

 

बलौदाबाजार,रायपुर 8 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 2545 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 26915 हो गए हैं।

आज 615 मरीज डिस्चार्ज हुए है.

आज कुल नए 2545 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से
629, बिलासपुर से 359, राजनांदगांव से 240, दुर्ग से 231 रायगढ़ से 103 बीजापुर से
98, बलौदाबाजार से 92, सरगुजा से 78, जांजगीर चांपा से 65, मुंगेली से 62, कोरबा से
58, बालोद से 54, महासमुंद व सूरजपुर से 48-48, धमतरी से 47, गरियाबंद से 44,
कांकेर से 40, सुकमा से 33, कोण्डागांव से 28, कबीरधाम से 26, बलरामपुर, जशपुर व
नारायणपुर से 25-25, कोरिया व दंतेवाड़ा से 21-21, बस्तर से 20, बेमेतरा व गौरेला
पेण्ड्रा-मरवाही से 09-09, अन्य राज्य से 07 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की
अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

• विगत रात्रि के नए 289 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। रायपुर से
159, रायगढ़ से 54, कबीरधाम से 47, कोरबा से 11, जांजगीर चांपा से 09, दुर्ग से 04,
धमतरी व बलौदाबाजार से 02-02, कोरिया से 011

*आज रिपोर्टेड कुल 12 डेथ्स, इनमें से 10 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी से संबंधित जिनमें
विभिन्न जानलेवा बीमारियों यथा कैन्सर मेटास्टेसिस के साथ, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप,
क्रोनिक किडनी डिजीज की बीमारी, डायलिसिस की दशा वाले मरीज के साथ शामिल है
इन प्रकरणों में कोविड पॉजिटिव भी पाया गया है। 02 प्रकरण मृत अवस्था में लाये गये,
जिनमें से एक बालक की मृत्यु पानी में डूबने ड्राउनिंग की वजह से होना पाया गया,
मृत्युपरांत सेम्पलिंग मे दोनों ही प्रकरणों में कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
पूर्व के माहों में हुई कुल 57 मृत्यु की जानकारी जो विभिन्न जिलों से आज प्राप्त हुई है,

निम्नानुसार विवरण प्रस्तुत है। जिला बिलासपुर से 26, राजनांदगांव से 16, महासमुंद से
06, बीजापुर से 04, कोरिया व गरियाबंद से 02-02, सूरजपुर से 01, इन प्रकरणों को
कल मृत्यु के कुल योग में जोड़ा जा सकेगा ।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 50114 संक्रमित मिले है,जिसमें 22792 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।407 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 26915 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

  • एक्टिव 26915 मरीजों में
  • दुर्ग से 3158 (49 मृत)
  • राजनांदगांव से 1915 (14 मृत)
  • बालोद से 435 (1 मृत)
  • बेमेतरा से 112 (3 मृत)
  • कवर्धा से 363 (4 मृत)
  • रायपुर से 10584 (209 मृत)
  • धमतरी से 380 (2 मृत)
  • बलौदाबाजार से 490 (6 मृत)
  • महासमुंद से 608 (8 मृत)
  • गरियाबंद से 226 (3 की मृत)
  • बिलासपुर से 2015 (23 मृत)
  • रायगढ़ से 1368 (20 मृत)
  • कोरबा से 445 (4 मृत)
  • जांजगीर-चांपा से 879 (11 मृत)
  • मुंगेली से 217
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही से 32
  • सरगुजा से 464 (6 मृत)
  • कोरिया से 277 (4 मृत)
  • सूरजपुर से 303 (2 मृत)
  • बलरामपुर से 144 (1 मृत)
  • जशपुर से 174 (3 मृत)
  • जगदलपुर से 583 (4 मृत)
  • कोंडागांव से 219 (2 मृत)
  • दंतेवाडा से 294 (3 मृत)
  • सुकमा से 228 (2 मृत)
  • कांकेर से 344 (5 मृत)
  • नारायणपुर से 87
  • बीजापुर से 509 (2 मृत) है।
आज हुई मौत

कोरबा

मंगलवार को कोरोना के नए 57 संक्रमित कोरबा जिले में चिन्हित हुए हैं। इनमें बांकीमोंगरा पीएचसी के एक चिकित्सक सहित बालको कर्मियों, बांगो बटालियन के 5 जवान व 1 जवान की पत्नी समेत 57 लोगों की रिपोर्ट ट्रूनॉट व रेपिड टेस्ट में पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में बच्चे भी शामिल हैं।
देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बेलगरी बस्ती से 1, आरएसएस नगर से 1, बालको कालोनी से कुल 8 कर्मी जिनमें से 4 लोग एक ही परिवार के सदस्य दो महिला व दो पुरुष शामिल हैं, भदरापारा क्षेत्र से 2, एसईसीएल के सुभाष ब्लॉक, आईवीटीएस से कुल 6, ढोढ़ीपारा से 1, मानिकपुर से एक ही परिवार के 4 सदस्य, 15-ब्लॉक, एमपी नगर, एचटीपीपी, अन्नपूर्णा विहार, कुंज नगर सीतामणी, शिवाजी नगर से 2, बरबसपुर वार्ड 9 से 1, वार्ड 10 सीतामणी से 1, सीएसईबी कोलोनी वार्ड 44 से 1, सीएसईबी कालोनी पूर्व वार्ड 18 से 1, पुरानी बस्ती रानी रोड वार्ड 6 से 1 एमपी नगर से 1 संक्रमित मिले हैं।
इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्र लोटनापारा पाली से 8 व 12 वर्षीय भाई-बहन, करतला से 2, नोनबिर्रा से 2, महोरा से 2, हरदीबाजार व रामपुर से 1-1 संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमितों में 21 महिला व 36 पुरुष शामिल हैं। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इन्हें विशेष कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

दुर्ग

एक महिला और एक पुरुष रिसाली दुर्ग से, एक महिला पेंद्रावन वार्ड नंबर 8 से, एक महिला धर्मपुरा वार्ड नंबर 9 से, एक पुरुष कोडिया भिलाई से, एक महिला कादंबरी नगर दुर्ग से, पांच महिलाएं कौड़िया ब्लाक धमधा से, एक 60 वर्षीय वृद्ध वैशाली नगर सुपेला से, एक पुरुष सेक्टर 3 से, एक पुरुष नेहरू नगर से, एक पुरुष केडिया दुर्ग से, एक महिला मोहन नगर दुर्ग से, एक पुरुष धमधा वार्ड नंबर 6 से, एक महिला राजपुर वार्ड नंबर 4 से, एक पुरुष वार्ड नंबर 4 कृष्णा नगर से,एक पुरुष सेक्टर 6 पुलिस लाइन से, एक पुरुष सेक्टर 3 से, एक महिला कृष्णा नगर भिलाई से, एक पुरुष सुपेला भिलाई से, एक पुरुष महावीर कॉलोनी से, एक पुरुष खुर्सीपार भिलाई से, एक महिला हरि नगर दुर्ग से, एक महिला मोहन नगर दुर्ग से, एक महिला पद्मनाभपुर से, एक पुरुष मुरमुंडा से, एक पुरुष ओटेबंद धमधा से, एक पुरुष ऋषभ नगर से, एक महिला दीक्षित कॉलोनी कोसानगर से, एक महिला महावीर कॉलोनी से, एक पुरुष बोरसी दुर्ग से, एक पुरुष सेक्टर 11 भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 10 भिलाई से, एक पुरुष सुपेला भिलाई से, एक पुरुष इंद्र नगर सुपेला से, एक पुरुष सुपेला लक्ष्मी नगर से, एक पुरुष स्मृति नगर से, एक महिला कंपनी से एक महिला अहमदनगर कैम्प एक से, एक महिला नेहरू नगर से, एक पुरुष आशीष नगर भिलाई से, एक महिला गुरु नानक नगर एसीसी कॉलोनी से,एक पुरुष जेवरा सिरसा से,एक पुरुष सेक्टर 7 भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 2 भिलाई से, एक महिला कादंबरी नगर दुर्ग से, एक पुरुष मरोदा सेक्टर से, एक पुरुष तालपुरी से, एक पुरुष रूआबांधा से, एक पुरुष आर्य नगर कोहका से, तीन पुरुष उतई से, एक पुरुष सेक्टर 8 भिलाई से, एक महिला सेक्टर 7 भिलाई से, एक पुरुष शारदा पारा किसान चौक से, एक पुरुष पुरई दुर्ग से, एक पुरुष दुर्गा मंदिर खुर्सीपार से, एक पुरुष पावर हाउस एसीसी सीमेंट प्लांट दुर्ग से, एक पुरुष खुर्सीपार भिलाई से, एक महिला देवनगर जामुल भिलाई दुर्ग से, एक पुरुष हाउसिंग बोर्ड कंपनी कुम्हारी से, एक पुरुष अहिवारा से, एक महिला पुरानी बस्ती कोहका भिलाई से, एक महिला सेक्टर 5 सिविक सेंटर भिलाई से, एक पुरुष कुम्हारी दुर्ग से, एक पुरुष वार्ड 16 इंदिरा नगर पाहन्दा से, एक महिला भिलाई 3 पंचशील नगर से, एक पुरुष गिरधारी नगर से,एक पुरुष सुपेला बाजार से, एक पुरुष सुभाष नगर से, एक पुरुष सिविक सेंटर से, एक पुरुष स्टेशन मरोदा भिलाई से, एक पुरुष सुभाष नगर भिलाई से, एक महिला जवाहर नगर भिलाई से, एक पुरुष न्यू आदर्श नगर दुर्ग से, एक महिला दादर रोड वार्ड नंबर 5 चरोदा से, एक महिला पंचशील नगर चौराहा से, एक महिला सेमरिया ब्लॉक धमधा से, एक महिला सूरदुंग वार्ड 19 ब्लॉक धमधा से, एक महिला और एक पुरुष तमेरपारा धमधा से, एक पुरुष धमधा वार्ड 4 से, 3 पुरुष और 3 महिलाएं अमलेश्वर से, एक महिला अरसनारा से, एक महिला मरोदा सेक्टर भिलाई से, एक पुरुष शिक्षक नगर भिलाई 3 से, एक पुरुष और एक महिला सिरसा गेट भिलाई 3 से, एक पुरुष वैशाली नगर भिलाई से, एक पुरुष से सेलूद पाटन से, एक पुरुष और एक महिला सेक्टर 7 भिलाई से, एक महिला रामनगर भिलाई से,एक पुरुष वैशाली नगर भिलाई से, एक पुरुष शांति नगर से, तीन महिलाएं और एक पुरुष पद्मनाभपुर से, एक पुरुष न्यू आदर्श नगर दुर्ग से, एक महिला ताल पुरी से, एक पुरुष गणपति विहार दुर्ग से, एक पुरुष संतोषी पारा भिलाई से, एक पुरुष कैंप 2 भिलाई से, दो पुरुष नेहरू नगर से, एक पुरुष सेक्टर 3 भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 16 हाउसिंग बोर्ड से, एक पुरुष सेक्टर 9 से, एक महिला टंकी मरोड़ा से, एक पुरुष और एक महिला बोरसी दुर्ग से, एक महिला ताल पुरी दुर्ग से, एक महिला डीपरापारा से, तीन पुरुष और एक महिला कसारीडीह से, एक पुरुष पोटिया कला दुर्ग से, दो पुरुष गंजपारा दुर्ग से, एक महिला मोतीलाल नेहरू नगर से, एक महिला बजरंग पारा कोहका भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 2 भिलाई से, एक पुरुष एक महिला पदुम नगर भिलाई 3 से, एक महिला शांति नगर भिलाई से, एक महिला शास्त्री नगर से, एक महिला गांधी नगर भिलाई से,एक महिला सूर्य विहार जूनवानी से, एक पुरुष प्रियंका नगर रिसाली से, एक महिला सुपेला से, एक पुरुष आर्य नगर से, दो पुरुष और एक महिला सेक्टर 9 स्ट्रीट 04 से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों से पाये गए।


बलौदाबाजार-भटापारा

बलौदाबाजार जिले में आज कोरोना के 49 नये मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं इलाज़ के बाद ठीक होने पर 28 मरीज़ों को छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 308 हो गई है। इसमें 783 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। शेष 517 का इलाज कोविड अस्पताल और केयर सेण्टरों में चल रहा है। जिले में आज रिकार्ड संख्या में 856 लोगों की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज पहचान में आये 49 मरीज़ों में सबसे अधिक 27 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड से 14 मरीज़, बिलाईगढ़ से 4 मरीज़, पलारी से 3 मरीज़ और भटापारा से 1 मरीज़ शामिल हैं। बलौदाबाजार नगर क्षेत्र के अन्तर्गत शनि मंदिर, कृष्णायन कॉलोनी, धोबी तालाब वार्ड 5, पुरानी बस्ती वार्ड 9 और संजय कॉलोनी से 1-1 मरीज़ शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कोहरौद से 3 मरीज़, अर्जुनी से 2 मरीज़ तथा सुनसुनिया, रवान अम्बुजा गेस्ट हाउस, खमरिया यदु और फूल चौक सकरी से 1-1 मरीज़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिलाईगढ़ के टुण्डरी से 4 मरीज़, भाटापारा के नयागंज वार्ड से 1 मरीज़ तथा पलारी विकासखण्ड के पहन्दा, रोहांसी एवं गढ़ीडिह से 1-1 मरीज़ का कोरोना जांच रिपोर्ट धनात्मक आया है। कसडोल शहर के वार्ड नम्बर 5 पारसनगर से 4 मरीज़ और 1 मरीज़ तहसील कार्यालय से पॉजिटिव आया है। ग्रामीण क्षेत्र में कुशभांठा नीचे पारा से 5 मरीज़, बम्हनी महामाया चौक से 4 मरीज़, चांदनी चौक हसुआ, पचरीपारा कटगी और घासीदास चौक चांटीपाली से 3-3 मरीज़, तेंदुभाठा मेन रोड से 2 मरीज़ तथा अमोदी एवं परसपाली से 1-1 मरीज़ शामिल हैं।

सोमवार को कोरबा जिले के शहर व ग्रामीण अंचल में कुल 44 नए कोरोना पॉजीटिव के मरीज मिले हैं। इनमे NKH का एक डॉक्टर, उरगा की एक सब्ज़ी विक्रेता महिला सहित CSEB अस्पताल के आठ कर्मी, बालको क्षेत्र का एक श्रमिक नेता , तहसील कार्यालय के नायब नाजिर, एनकेएच की एक महिला कर्मी शामिल हैं।सोमवार को देर शाम मिले मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 13 महिला व 31 पुरूष पॉजीटिव आए हैं। नए मरीजों में गोपालपुर पाली से 6, मड़वारानी से 1, एनकेएच का डॉक्टर और 24 वर्षीय महिला स्टाफ, बालको से 3, एसबीएस कालोनी से 2, ग्राम पसरखेत से 1, ग्राम चाकामार से 4, एमपी नगर से 4, खरमोरा से 1, सीएसईबी कालोनी कोरबा से 2, कर्रा खूंटाघाट से 1, एसईसीएल कोरबा से 1, ग्राम रेकी, हरदीबाजार व रंजना से 1-1 एवं बांगो बटालियन से 2 जवान, डिंगापुर से एक, आईटीआई वार्ड रामपुर से एक व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी की ट्रैव्हल हिस्ट्री प्राप्त करने के साथ कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

कोरबा में कोविड संक्रमण से आठवीं मौत, आज देर शाम कैंसर पीड़ित महिला हार गई क़ोरोना की जंग

कोरबा के ईएसआईसी कोविड अस्पताल में आज देर शाम 42 वर्षीय क़ोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। सीतामणि मोहल्ला निवासी यह महिला पहले से ही मुँह के कैंसर और डायविटीज से पीड़ित थी। कैंसर के कारण आपरेशन कर महिला की आधी जीभ काट दी गई थी।महिला की कीमोथेरेपी भी चल रही थी। ऐसे में वह कोविड संक्रमित हो गई थी और पिछले पाँच-छः दिनो से कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी। इस से पहले महिला को तबियत ख़राब होने पर न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहाँ डाक्टरों ने उसका क़ोरोना टेस्ट कराया था और संक्रमित मिलने पर उसे इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल में शिफ़्ट किया गया था । इसे मिलाकर कोरबा ज़िले में अभी तक क़ोरोना से आठ संक्रमितो को मौत हो चुकी है।क़ोरोना से जंग हारने वाले ज़िले के आठ संक्रमितो में तीन महिलायें और पाँच पुरुष शामिल है।

जांजगीर चांपा

जांजगीर जिले में अन्य राज्य से आज तक कुल 102868 प्रवासी श्रमिक आये हैं जिसमें से वर्तमान में प्रवासी श्रमिकों को क्वारेन्टाईन सेंटर में रखा
गया है एवं आज दिनांक तक कुल डिस्चार्ज किये गये श्रमिकों की संख्या 102862 हैं।
. जांजगीर जिले में क्वारंटाइन सेंटर से अतिरिक्त 11586 व्यक्ति स्वयं के साधन एवं अन्य
साधनों से जिले में आये है जिन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की
जा रही है।

• जांजगीर जिले में कुल 951 क्वारंटाइन सेंटर में श्रमिक रूके है इन सभी क्वारेनटाईन
सोरों में सैम्पलिंग की जाँच की जा चुकी है। जिसमे से कुल 9740 व्यक्तियों का सैम्पल
संग्रहण कर आर.टी.पी.सी.आर एवं आर.डी. कीट से जांच किया गया है।

जांजगीर जिले में अब तक कोरोना वायरस परीक्षण हेतु कुल 31133 ( RTPCR 16238+ True
nat 1122+ Rapid Antigen kit 9157 + Rupali RD Kit 4616) सैम्पल जाँच किया गया है,
जिसमें 1840 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 8B8 मरीज स्वस्थ्य
होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा दिनांक 07.09.2020 को 128 नये धनात्मक मरीज
पाये गये मरीजों को मिलाकर कुल ५७ गरीज छात्र है।

• दिनांक 07.09.2020 को अकलतरा से 11, बलौदा से 28 नवागढ़ से 16, सक्ती से 39,
बम्हनीडीह से 14, पामगढ़ से 10, जैजेपुर रों 01, उगरा से 05. मालखरौदा से 02 कुल 126
नये धनात्मक मरीज पाये गये है जिनका कास्ट ट्रेसिंग तथा आस-पास एव्टव सर्विलेंस
किया जा रहा है।

• दिनांक 07.09.2020 को जिले जांजगीर-चांपा से गरीजों को उपचार उपरांत डिस्चार्ज
किया गया है।

जांजगीर चांपा जिले के विकासखंड -अकलतरा,
रेल्वे कॉलोनी के पीछे लटिया रोड
अकलतरा की कोरोना से ी एक महिला की मृत्यु हुई है तथा विकासखंड – पामगढ़ ग्राम

  • खरौद की कोरोना से पीडित एक वित्त की मृत्यु हुई है जिले में अब तक कुल 18
    धनात्मक मरीजों की मृत्यु (17 – को गार बीड) राजा से हुई है।

• जांजगीर चांपा जिले में वर्तमान में 211 कंटेंट जोन बनाये गये है, जिसमें 129 कंटेन्मेंट
जोन विमुक्त हो गये हैं और 82 सक्रिय है।

• जिला जांजगीर – चांपा के दिव्यांग आइसोलेशन सेंटर में बाल रखे गये मरीजों की संख्या
76, आकांक्षा आवासीय परिसर में 81, एक्स जिव कोविड ट्रीटमेन्ट सेन्टर में 70. होम
आईसोलेशन में 75, आई.टी.आई कुलीपोटा से 95. एग्रीकल्चर हॉस्टल में 17 एवं एम्स रायपुर
में 04, कोरबा कोचिड अस्पताल में 03, मेडिकल कॉलेज रायपुर में 07, मेडिकल कॉलेज
रायगढ़ में 08, एम.एम.आई हॉस्पिटल रायपुर में 01, ओम हॉस्पिटल रायपुर में 02 का उपचार
किया जा रहा है। नये धनात्मक 497 मरीजों के हॉस्पिटलाइजेशन की प्रकिया की जा रही है
कुल 934 एक्टिव मरीज उपचारित होगें।

जिले में कुल 560 विस्तर (दिव्यांग आइसोलेशन सेंटर 100 बिस्तर आकांक्षा आवासीय परिसर
100 बिस्तर, आई.टी.आई. कुलीपोटा 150 विरतर लाईब्रेरी परिसर 35 बिस्तर, एग्रीकल्चर
कॉलेज 25 बिस्तर, गयूरध्वज कॉलेज चांपा 100 बिस्तर, जेठा कॉलेज सक्ती 50 बिस्तर) एवं
80 बिस्तर एक्सक्लूजिव कोविड ट्रीटमेन्ट सेन्टर – ई.सी. टी.सी.). कोरेनटाईन सेन्टर हेतु 34
बिस्तर बनाया गया है।

कोरोना को मात देकर 05 व्यक्ति लौटे घर
कोविड अस्पताल में अब 68 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी

अम्बिकापुर संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि अम्बिकापुर के गांधीनगर निवासी 68 वर्षीय पुरूष, बौरीपारा निवासी 55 वर्षीय महिला, गंगापुर निवासी 52 वर्षीय पुरूष, सीतापुर निवासी 50 वर्षीय महिला तथा रामानुजगंज निवासी 10 वर्षीय बालक को सैंपल लेने के दिन से 10 दिन की अवधि पूर्ण होने एवं 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 08 सितम्बर की स्थिति में 68 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। भर्ती मरीजों में सरगुजा जिले के 49, कोरिया जिले के 03, सूरजपुर जिले के 09, बलरामपुर जिले के 07 मरीज हैं जिसमें 26 महिला, 38 पुरुष, 01 बालक और 03 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 665 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 570 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 11 मरीज को रिफर, 14 मरीज स्थानांतरित किए गए हैं।कोविड-19 वार्ड में भर्ती 24 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं। 1 मरीज को उच्च रक्तचाप, 02 बार बाईपास सर्जरी श्वास लेने में तकलीफ के कारण गंभीर स्थिति आईसीयू की सतत निगरानी में रखा गया है। श्वास लेने में तकलीफ के कारण कुल 10 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती मरीजों में 03 को उच्च रक्तचाप, 03 मरीज को हाईपोथायराडिज्म, 04 मरीज को मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप, 04 मरीज गर्भवती तथा 05 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बीण्पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।

कल कुल 2306 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,वही कल कुल 979 मरीज डिस्चार्ज हुए है।वहीं कल 15 की मौत भी हुई हैं।

Post a Comment

0 Comments